Published On: Mon, Jul 1st, 2024

rain clouds blown away by the storm | आंधी में उड़ गए बारिश वाले बादल: शाम को बादलों ने डेरा डाला, लेकिन आंधी में उड़ गए – Bikaner News



इस तरह छाये बवंडर के बाद बारिश की महज औपचारिकता हुई।

बीकानेर में सोमवार का दिन भी गर्म रहा। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शाम होते-होते बादलों ने शहर पर डेरा डाला तो राहत की उम्मीद बंधी लेकिन अचानक आई आंधी ने बारिश वाले बादलों को चलता कर दिया। बादलों को देखकर जिस झमाझम बारिश की उम्मीद

.

बीकानेर में सोमवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही थी। अधिकतम तापमान में कमी आने की उम्मीद की जा रही थी। इस बीच दोपहर में पारा चढ़ने लगा तो 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। भारी गर्मी के बीच सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर के बाद शाम को फिर बादलों की आवाजाही शुरू हुई तो बरसात के लिए निगाह आसमान पर टिक गई। कुछ ही देर में आसमान में धुंध का गुब्बार दिखा। बीकानेर शहर को इस गुब्बार ने अपनी चपेट में लिया और इस बीच बरसने वाले बादल गायब हो गए। कुछ मिनट की हल्दी बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ा। बीकानेर एक बार फिर तेज बारिश की उम्मीद पूरी नहीं कर सका।

सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में बीकानेर में गर्मी से कोई राहत फिलहाल मिलती नजर नहीं आ रही है। बीकानेर में तीन जुलाई से मानसून आने की उम्मीद की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>