दिल्ली पर 2 दिन भारी, जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट, NCR के शहरों में कैसा रहेगा मौसम?
ऐप पर पढ़ें
Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर के इलाकों पर दो दिन भारी गुजरने वाले हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले 7 दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होगी। इस दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगीं। IMD ने दिल्ली में सोमवार को भी मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी। इसको लेकर राजधानी में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था लेकिन बारिश नहीं हुई।
मानसून रेखा दिल्ली के ऊपर से गुजरने के चलते अगले दो दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मध्यम से भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि, पिछले दो दिन में इस तरह के पूर्वानुमान सटीक नहीं बैठे हैं।
राजधानी दिल्ली में 28 जून को ही मानसून का आगमन हो गया था। 28 जून की सुबह दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हुई। लेकिन, इसके बाद से ही अच्छी बारिश नहीं हुई है। जिसके चलते दिल्ली के मौसम में गर्मी और उमस बढ़ती जा रही है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार की सुबह से ही सूरज निकला रहा। हालांकि, दिन भर हल्के बादलों की आवाजाही भी लगी रही।
दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में सोमवार दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। जबकि, न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 82 से 59 फीसदी तक रहा।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की गति भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है। एक बड़े इलाके में होने वाली अच्छी बारिश के चलते तापमान में भी कमी आएगी। मौसम निगरानी संस्था स्काईमेट के अनुसार मानसून रेखा अभी दिल्ली के दक्षिण की ओर स्थित है। अब इसके दिल्ली की तरफ आने की संभावना है। माना जा रहा है कि अगले दो दिनों में यह दिल्ली के ऊपर मौजूद रहेगी और इसके चलते अच्छी बारिश होगी।