Published On: Mon, Jul 1st, 2024

बिहार: मॉनसून और नेपाल में बारिश से गंगा, कोसी, बूढ़ी गंडक और बागमती उफान पर; किशनगंज में पुल धंसा


पूरे बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है। रविवार को सुपौल को छोड़कर सभी 37 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। वहीं, सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान गरज व चमक के साथ तेज रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने सोमवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं।

नेपाल और बिहार में हो रही बारिश के कारण प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर भी बढ़ा है। कोसी और सीमांचल के जिलों में कोसी नदी के जलस्तर में रविवार को वृद्धि हुई। कटिहार में महानंदा और गंगा तथा खगड़िया में बागमती नदी के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गई। कोसी बराज पर रविवार शाम चार बजे 1 लाख 96 हजार 405 क्यूसेक डिस्चार्ज रिकॉर्ड किया गया है। मुख्य अभियंता कोसी ई वरुण कुमार ने बताया कि कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है लेकिन स्थिति सामान्य है।

नेपाल में बारिश से बिहार की नदियों में बाढ़ का खतरा, मधुबनी में कमला लाल निशान पार, मोतिहारी में बहा डायवर्सन

उधर, कटिहार में बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि महानंदा नदी के जलस्तर में झौआ में 10 सेंटीमीटर जबकि बाहरखाल में 9 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है । खगड़िया जिले में कोसी व बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। सीतामढ़ी में बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। सोनबरसा में अधवारा समूह की झीम व लखनदेई नदी उफान पर है। भारत-नेपाल सीमा पर हनुमान चौक के समीप तीन फीट पानी बह रहा है।

किशनगंज के ठाकुरगंज की कुकुरबाघी पंचायत स्थित खौसीडांगी गांव में बूंद नदी पर बने पुराने पुल का दो स्पेन रविवार को धंस गया। नदी के तेज बहाव से पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है। फिलहाल इस पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। आरडब्लूडी के सहायक अभियंता आलोक भूषण ने बताया कि यह पुल वर्ष 2009-10 में बना था।

जून में सामान्य से 52 कम बारिश

राज्य में जून में सामान्य से 52 प्रतिशत कम बारिश हुई। प्रदेश में 133.3 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए, लेकिन 78.9 मिलीमीटर ही बारिश हुई। सिर्फ अररिया और किशनगंज जिले में ही सामान्य से अधिक बारिश हुई है।

कहां कितनी बारिश

मौसम विभाग अनुसार रविवार को अरवल में 65.8, लखीसराय में 65.4, गया में 59.9, नवादा में 58.8, औरंगाबाद में 52.9, किशनगंज में 49.2, शिवहर में 43.8, पश्चिम चंपारण में 34.5, सीतामढ़ी में 23.2, कैमूर में 22.4, पटना में 20.5 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा अन्य जिलों में 20 मिलीमीटर से कम बारिश हुई। जबकि लखीसराय के चानन में 244, अरवल के कलेर में 162, गया के टिकारी में 141, जहानाबाद में 124, जमुई के लक्ष्मीपुर में 121, जमुई में 120, गया के बेलागंज में 113 और नवादा प्रखंड में 107 मिलीमीटर बारिश हुई।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>