Sirohi News: 3 Day Pulse Polio Campaign Launched, Target To Administer Medicine To More Than 2 Lakh Children – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने जिले में रविवार को 3 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके द्वारा जिला मुख्यालय स्थित एमसीएच विंग में नौनिहालों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। अभियान में इस बार 201526 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। रविवार को बूथों पर पहुंचने से वंचित रहे बच्चों को 1 व 2 जुलाई को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सिरोही पोलियो से मुक्त है लेकिन पोलियो के खतरे को कम करने के लिए लक्षित 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का सिरोही जिले में टारगेट 201526 बच्चों का है। पहले दिन 1248 बूथों पर 2858 वैक्सीनेटर द्वारा दवाई पिलाई गई। इसके साथ ही 142 सुपरवाइजर बनाए गए हैं, जो बूथों की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले एवं ब्लॉक स्तर पर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक की आयु के जिले के बच्चों को बूथों पर जीवन रक्षक पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण समर्पण भावना के साथ काम करते हुए पल्स पोलियो महाभियान को सफल बनाएं ताकि जिले में एक भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित ना रहे।अभियान में जो बच्चे दवा पीने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 1 व 2 जुलाई को चिकित्सा विभाग की टोलियों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने सिरोही शहर के रोडवेज बस स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के बच्चों को बस में चढ़कर पोलियो की दवा पिलाई। साथ ही शहर के बूथों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान बस से आवागमन करने वाले बच्चों एवं जिले के बाहर से आने-जाने वाले बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए जिले के बस स्टेशनों पर समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं तथा कच्ची बस्तियों, फुटपाथ, ईंट-भट्टों, निर्माण क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों आदि में रहने वाले बच्चों को भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।