Published On: Sun, Jun 30th, 2024

प्रदीप मिश्रा के बयान से जो गुस्सा था…अब खत्म हुआ’: ब्रजवासी बोले- राधा कृष्ण के बारे में जो भी गलत बोलेगा, उसके साथ ऐसा ही होगा – Mathura News


कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने बरसाना मंदिर पहुंचकर राधा-रानी के जन्म और विवाह से जुड़े अपने बयान पर माफी मांगी। इस दौरान मंदिर में उनके साथ बदसलूकी की गई। धक्का-मुक्की करते हुए उनके अंगवस्त्र खींचे गए। नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया गया। लोग चिल्ला रहे थे कि

.

शनिवार शाम पंडित मिश्रा जब मंदिर पहुंचे तो असहज दिखे। आखिरकार उन्होंने मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी। दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर से बाहर निकले। हाथ जोड़कर ब्रजवासियों का अभिनंदन किया। अब पढ़िए उनके माफी मांगने के बाद ब्रजवासियों का क्या कुछ कहना है…

पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार को बरसाना के राधा-रानी मंदिर पहुंचे थे। तभी लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की।

पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार को बरसाना के राधा-रानी मंदिर पहुंचे थे। तभी लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की।

‘कृष्ण के बारे में गलत बोलने वाले के साथ ऐसा ही होगा’
ब्रजवासियों ने महापंचायत कर प्रदीप मिश्रा को 7 दिन में श्री जी मंदिर में आकर राधा रानी के सामने माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद वह 5वें दिन ही बरसाना पहुंच गए। आर. के. पांडे ने महापंचायत में अहम भूमिका निभाई। ब्रज तीर्थ देवालय न्यास के महामंत्री हैं। उन्होंने कहा- उन्होंने राधा जी के सामने गलती मान ली है। यही ब्रजवासियों की मांग थी।

पं प्रदीप मिश्रा ने अपने अनुयायियों से भी कहा है कि किसी भी ब्रजवासी के लिए कोई गलत बात न बोले। हम लोग भी ब्रजवासियों से प्रार्थना कर रहे हैं कि जो हमारी मांग थी, वो अब पूरी हो गई है। सभी ब्रजवासी प्रसन्न हैं भगवान राधा कृष्ण के बारे में गलत बोलने वाले के खिलाफ ऐसा ही होगा।

प्रवीन गोस्वामी बोले- ब्रजवासियों ने दिया एकजुटता का परिचय
श्रीजी मंदिर के रिसीवर प्रवीण गोस्वामी भी महापंचायत में शामिल हुए थे। उन्होंने प्रदीप मिश्रा के माफी न मांगने पर बरसाना सहित ब्रज के किसी मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा- जब ब्रजवासियों को पता चला कि प्रदीप मिश्रा माफी मांगने आ रहे हैं तो उन्होंने एकजुटता और प्रेम का परिचय दिया। ब्रजवासियों ने किसी के लिए एक अपशब्द नहीं बोला।

ब्रजवासी बना रहे थे आगे की रणनीति
महापंचायत में दिए गए अल्टीमेटम के बाद से ही ब्रजवासी आगे की रणनीति पर मंथन कर रहे थे। इस बात की जानकारी जब प्रदीप मिश्रा को हुई तो वह पांचवें दिन ही बरसाना पहुंच गए और राधा रानी से क्षमा मांगी। बरसाना श्री जी मंदिर पहुंचते ही प्रदीप मिश्रा ने सबसे पहले राधा रानी की जय बोली और फिर लेटकर ,कान पकड़कर क्षमा मांगी।

प्रदीप मिश्रा ने सबसे पहले राधा रानी की जय बोली और फिर लेटकर ,कान पकड़कर क्षमा मांगी।

प्रदीप मिश्रा ने सबसे पहले राधा रानी की जय बोली और फिर लेटकर ,कान पकड़कर क्षमा मांगी।

सुलह कराने में अशोक कौशिक ने निभाई भूमिका
प्रदीप मिश्रा के खिलाफ महापंचायत में जतीपुरा के तीर्थ-पुरोहित अशोक कौशिक भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा- प्रदीप मिश्रा माफी मांगने आएंगे, लेकिन ब्रजवासियों के आक्रोश के चलते उनकी बात दबकर रह गई। जानकार बताते हैं कि तभी से अशोक कौशिक इस मामले में लग गए और प्रदीप मिश्रा को बरसाना बुलाकर माफी मंगवा कर मामले को खत्म किया। प्रदीप मिश्रा की जतीपुरा स्थित मुखारबिंद भगवान में आस्था है और वह यहां आते रहते हैं।

हाथ में माइक लेकर खड़े अशोक कौशिक। इन्होंने ही माफी मांगने में अहम भूमिका निभाई।

हाथ में माइक लेकर खड़े अशोक कौशिक। इन्होंने ही माफी मांगने में अहम भूमिका निभाई।

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>