Mobile Found In Ajmer’s High Security Jail – Amar Ujala Hindi News Live
अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल फिर सुर्खियों में
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में चेकिंग के दौरान एक मोबाइल फोन मिला है। इस बार मोबाइल खिड़की पर किताब के नीचे छुपाकर रखा था। बैरक में बंद दो बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हाई सिक्योरिटी जेल के उपाधीक्षक की ओर से मूलिया-फतेहगढ़ (जैसलमेर) निवासी जेल के प्रहरी खेतपाल सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि जेल में 27 जून को दोपहर साढे़ तीन बजे से चार बजे तक जेल स्टाफ की ओर से तलाशी ली गई। इस दौरान वार्ड संख्या चार के ब्लॉक संख्या चार में खिड़की में रखी पुस्तक के नीचे से सिल्वर ग्रे कलर का की-पेड मोबाइल फोन मिला। जिसमें सिम व बैटरी थी।
यहां पर चार्जर व ब्लैक कलर की डेटा केबल सफेद पॉलिथिन में लपेटा हुआ मिला। ड्यूटी प्रहरी रामसिंह यादव ने बरामद किया। वार्ड में विचाराधीन बन्दी विक्रम गुर्जर पुत्र कालुराम गुर्जर व रोशन पुत्र गोपाल जाट थे। मामले में उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर कारागृह अधिनियम 2015 के तहत दोनों बंदियों के खिलाफ शिकायत दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हरिराम को सौंपी है।