Published On: Sun, Jun 30th, 2024

Bihar News: नालंदा में कार सवार लोगों ने सरिया लदे ट्रैक्टर को लूटा, ड्राइवर को बंधक बनाकर की मारपीट


Nalanda News: People in a car looted tractor loaded with iron rods, took driver hostage and beat him up

पीड़ित ड्राइवर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नालंदा में बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। मामला चेरो ओपी अंतर्गत खरुआरा पुल के पास का है। जहां चार पहिया सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर उससे मारपीट की और सरिया लदे ट्रैक्टर को लूट लिया। घटना शनिवार की रात की है। घटना का खुलासा रविवार को हुआ है। यह पूरी घटना चेरो ओपी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है। पीड़ित ड्राइवर की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के खाजे एतवारसराय निवासी अरविंद प्रसाद के तौर पर हुई है। वह फतुआ से ट्रैक्टर पर सरिया लादकर बिहार शरीफ आ रहा था।

 

सरिया फैक्टरी के मालिक सुनील साव ने बताया कि उनके भतीजे के मोबाइल पर रात में ट्रैक्टर चालाक का फोन आया था। उसने बताया था कि चार पहिया सवार बदमाशों द्वारा ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए चेरो ओपी से महज 50 मीटर की दूरी पर रोक लिया। फिर मारपीट करते हुए जबरन उसे कार में बिठा लिया और सरिया लदे ट्रैक्टर को गायब कर दिया। बदमाश ड्राइवर को कार में बैठाकर चण्डी थाना क्षेत्र के रामघाट के पास लेकर चले गए, जहां पुल निर्माण के लिए बनाए गए कमरे में हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर वहीं छोड़ फरार हो गए। उसके बाद किसी तरह से ड्राइवर ने खुद को बंधन मुक्त किया और सड़क पर आया, फिर फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन लोगों ने लोकल पुलिस की मदद से चेरो ओपी पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिर ड्राइवर को रामघाट से बरामद करते हुए इलाज के लिए हरनौत रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

 

पूछताछ में ड्राइवर अरविंद प्रसाद ने बताया कि बारिश होने की वजह से उसने ट्रैक्टर को चेरो ओपी के पास ही लगाकर खड़ा था। जैसे ही बारिश कम हुई तो वह ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ने लगा। इसी बीच चार पहिया वाहन जबरन ट्रैक्टर के आगे आ गया और ब्रेक लगा दी, जिसके कारण ट्रैक्टर गाड़ी के पीछे सट गया। इतने में ही कार सवार उतरकर उसके साथ मारपीट करने लगे। सभी 25 से 35 साल की उम्र के थे। उन लोगों ने जबरन उसे ट्रैक्टर से उतारकर गाड़ी में बिठा लिया। वहां से उसे लेकर रामघाट की तरफ चल पड़े।

 

वहीं, इस मामले में चेरो ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार पंडित ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को पकड़कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। कार सवार छह लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>