Published On: Sun, Jun 30th, 2024

Bihar News: गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में मृत दोनों युवकों का शव पहुंचा गांव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल


Bihar Accident News: bodies of two youths who died in a road accident in Gopalganj reached village

शव गांव पहुंचने पर रोते-बिलखते मृतकों के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले में शनिवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना कटेया थाना क्षेत्र के मीरगंज-भागीपट्टी समऊर पथ पर महंथवा पूर्वी गांव के पास हुई थी। इधर, मौत के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर रविवार को पैतृक गांव पहुंचाया गया। जहां मृतकों के दरवाजे पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। शव को देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव शोक में डूब गया।

जानकारी के मुताबिक, दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार मां और बेटा बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है।

 

बताया जा रहा है कि कटेया थाना क्षेत्र के गिरधर पोईया गांव निवासी राम इकबाल महतो (35) और नागेंद्र महतो (23) अपनी बाइक बजाज डिस्कवर से भागीपट्टी समऊर की तरफ गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जमुनहां बाजार की तरफ जा रहे थे। जबकि उसी थानाक्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी मनीष ठाकुर (20) अपनी हीरो सीडी डीलक्स बाइक से अपनी मां को लेकर पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय की तरफ डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे। अभी वे महंथवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास पहुंचे ही थे कि दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने मनीष की बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इससे मनीष अपनी मां के साथ सड़क पर गिर गए। इस भीषण दुर्घटना में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के पंचदेवरी पीएचसी पहुंचाया। जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने राम एकबाल महतो और नागेंद्र महतों की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 

मौत की खबर के बाद दोनों के घर में चीख-पुकार मच गई। जहां राम इकबाल की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं, नागेंद्र की अभी शादी नहीं हुई थी। जबकि राम इकबाल की दो बेटियां हैं। बच्चियों के रोने से पूरा गांव ही गमगीन हो गया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>