Published On: Sun, Jun 30th, 2024

धौलपुर में बारिश का कहर, बरसाती नाले में बहा बालक, 1 दिन बाद पेड़ की जड़ में फंसा हुआ मिला, बिलख पड़े परिजन


हरवीर शर्मा.

धौलपुर. धौलपुर जिले में एक दिन पहले हुई भारी बारिश के दौरान बरसाती नाले में बहे 11 साल के बालक का शव आज मिल गया है. बालक का शव बरसाती नाले में झुके एक पेड़ की जड़ में फंसा हुआ मिला है. घर के चिराग की यह हालत देखकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. यह हादसा धौलपुर के बाड़ी उपखंड के रुंध का पुरा गांव में हुआ. शनिवार को बाड़ी में भारी बारिश हुई थी. वहां महज डेढ़ घंटे में करीब चार इंच बारिश हुई थी.

बारिश के कहर के शिकार हुए बालक आशीष के पिता बच्चन सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को उनका बेटा बच्चों के साथ घर से बाहर निकला था. बाद में बच्चे तो लौट आए लेकिन आशीष नहीं आया. इस पर उन्होंने आशीष के साथ गए बच्चों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि आशीष उनसे खेत पर जाने की कह रहा था. उनके खेत जाने के रास्ते में बरसाती नाला पड़ता है. वह इलाके में हुई तेज बारिश के चलते पिछले दो दिन से लगभग ओवरफ्लो चल रहा है.

एसडीआरएफ की टीम जुटी रेस्क्यु ऑपरेशन में
इस पर परिजन खेत की तरफ दौड़ लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने आशंका जताई कि हो सकता आशीष बरसाती नाले को पार करते समय बह गया हो. उसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर निजी स्तर पर बालक को नाले में ढूंढने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. उसके बाद इस बारे में पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई. इस पर रविवार को पुलिस प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम के साथ बालक की नाले में तलाश की.

कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मिला शव
कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बालक का शव मिला. बालक का शव उसके घर से करीब दो किमी दूर महाराजपुर के पास मिला. वह बरसाती नाले में झुके एक पेड़ की जड़ में फंसा हुआ था. रेस्क्यु टीम ने बच्चे के शव को वहां से बाहर निकाला. बेटे का शव देखते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने उनको ढांढस बंधाया. बाद में शव को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां शव पोस्टमार्टम कराकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 16:04 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>