Published On: Sun, Jun 30th, 2024

बिहार के इस जिले में बदल गए 11 थानेदार और दो इंस्पेक्टर, 7 लाइन हाजिर; जानें कौन कहां गए


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 11 थानेदार, दो इंस्पेक्टर  को एसएसपी राकेश कुमार ने बदल दिया है जिनमें एक ओपी प्रभारी भी शामिल है। बदले गए थानेदरों में सात को लाइन हाजिर किया गया है। कई थानेदारों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। स्थानांतरण से पहले एसएसपी ने सभी डीएसपी व एएसपी को बैठाकर उनका मंतव्य लिया। इसके बाद तबादले की सूची जारी की गई।

नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने एसएसपी को आवेदन देकर स्वास्थ्य कारणों से थानाध्यक्ष के पद से हटाने के लिए आवेदन दिया था। नगर थानेदार को सदर ए अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है। सदर अंचल इंस्पेक्टर रेखा कुमारी को लाइन क्लोज किया गया है। सदर बी अंचल इंस्पेक्टर शरत कुमार को नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। शनिवार को एसएसपी पुलिस लाइन गए तो 50 से अधिक सिपाहियों ने पानापुर करियात थानाध्यक्ष रविकांत कुमार के खिलाफ शिकायत की। मनियारी थानाध्यक्ष को हटाकर पानापुर करियात का थानेदार बनाया गया है। एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी डॉ. ललन पासवान के खिलाफ शहर के कई नर्सिंग होम संचालकों ने शिकायत की थी। वहीं गरहां थानेदार विनोद दास ने खुद ही थानेदारी से हटने के लिए आवेदन दिया था। काजी मोहम्मदपुर थानेदार मनोज कुमार साह को लाइन क्लोज किया गया है। मीनापुर थानेदार मुन्ना कुमार गुप्ता के खिलाफ एसएसपी से अकुशल व्यवहार की शिकायत की गई थी। उन्हें लाइन क्लोज किया गया है। गायघाट थानेदार पुरुषोत्तम यादव को लाइन क्लोज किया गया है।

बहन का लड़कों से बात करना बर्दाश्त नहीं कर पाया भाई, चाकू गोद कर दी हत्या; दो गिरफ्तार

कौन-कहां बना थानेदार और इंस्पेक्टर

प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी गायघाट थानाध्यक्ष

देवब्रत कुमार सिकंदरपुर से मनियारी थानाध्यक्ष

शरत कुमार सदर बी इंस्पेक्टर से नगर थानाध्यक्ष

विजय कुमार सिंह नगर थाना से सदर ए इंस्पेक्टर

प्रमोद कुमार राय एसएसपी कोठी से सदर बी इंस्पेक्टर

संतोष कुमार रजक पुलिस ऑफिस से मीनापुर थानेदार

सुधाकर पांडेय साइबर थाना से कांटी थानाध्यक्ष

 रवि कुमार गुप्ता एएलटीएफ से काजीमोहम्मदपुर थानेदार

गौरत साह सरैया थाना से एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी

आशीष कुमार ठाकुर सकरा थाना से गरहां थानाध्यक्ष

उमाकांत सिंह मनियारी से पानापुर करियात थानाध्यक्ष

हेमंत कुमार सदर थाना अनुसंधान से यजुआर थानाध्यक्ष

रम राज यजुआर थानेदार से सिकंदरपुर थानाध्यक्ष

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>