Published On: Sat, Jun 29th, 2024

Bihar: ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा परियोजना से उत्पन्न बिजली से चलेंगी ट्रेन, समस्तीपुर रेलवे मंडल की नई पहल


Samastipur Railway Division will run trains with electricity generated from ground mounted solar power project

ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा परियोजना की बिजली से चलेंगी ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


समस्तीपुर रेलवे मंडल भारतीय रेल में नई पहल करने वाली है। सब ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द ही समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा परियोजना के तहत उत्पन्न बिजली से ट्रेनों का परिचालन करेगी। इस परियोजना के तहत पावर स्टेशन निर्माण को लेकर मंडल प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए प्रथम चरण में समस्तीपुर रेलवे मंडल के दौरम मधेपुरा में 2.5 मेगावाट और पंडौल स्टेशन के पास 7.5 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए सब स्टेशन का  निर्माण कराया जाएगा।

 

जानकारी के मुताबिक, इन दोनों योजना पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इन दोनों योजना पर कार्य को लेकर रेलवे मंडल प्रशासन ने टेंडर आमंत्रित कर दिया है। जुलाई महीने में इसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। इसके बाद ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा सब स्टेशन का निर्माण शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि मंडल प्रशासन ने बिजली की बचत को लेकर हाल ही मंडल के 30 स्टेशनों को सौर ऊर्जा से जगमग किया था। स्टेशनों पर मिल रही सफलता के बाद अब सौर ऊर्जा पावर सब स्टेशन बनाने की कवायद तेज की गई है।

 

क्या है रेलवे मंडल प्रशासन की योजना

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली की खपत को कम करने के लिए रेलवे मंडल प्रशासन सार्वजनिक और निजी साझेदारी के तहत समस्तीपुर रेलवे मंडल के दौरम मधेपुरा में 2.5 मेगावाट और पंडौल स्टेशन के पास 7.5 मेगावाट कुल 10 मेगावाट की ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा परियोजना को लेकर सब स्टेशन का निर्माण करने वाली है। इस दोनों योजना को पूर्ण करने में करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

 

प्रतिदिन 40 हजार यूनिट बिजली का होगा उत्पादन

डीआरएम ने बताया कि इन दोनों योजना के शुरू हो जाने पर प्रतिदिन लगभग 40 हजार यूनिट प्रदूषण मुक्त बिजली का उत्पादन होगा। यह बिजली अक्षय ऊर्जा (रिन्यूएवल एनर्जी) की दिशा में रेलवे द्वारा बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

 

सौर ऊर्जा से उत्पन्न बिजली से चलेगी ट्रेन

इस परियोजना से रेलवे को सस्ती दरों पर और सौर ऊर्जा से प्राप्त बिजली मिलेगी। इसका इस्तेमाल बिजली ट्रेनों के परिचालन में भी किया जाएगा। उत्पादन की अधिकता की स्थिति में इस बिजली का उपयोग बिहार सरकार के जरिए आम जनता के उपयोग के लिए भी किया जाएगा। वहीं, इन दोनों प्लांट के शुरू होने से समस्तीपुर रेलवे मंडल में बिजली के मद में खर्च होने वाले करोड़ों रुपये की बचत होगी। इससे रेलवे का खर्च घटेगा और आय में भी बढ़ोतरी होगी, जिसका लाभ आम यात्रियों को भी मिलेगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>