Published On: Sat, Jun 29th, 2024

Bihar: गोपालगंज में बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत, दो जख्मी; परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल


Bihar News: Two people died and two were injured due to electric shock in Gopalganj

अलग-अलग जगह करंट लगने से दो लोगों मौत, जबकि दो लोग झुलसे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग जख्मी भी हो गए, जिन्हें गंभीर स्थिति में गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया गया। एक मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया। वहीं, दूसरे मामले में परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

पहली घटना थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में हुई। जहां राजेश भगत के घर का निर्माण कार्य चल रहा था। अहले सुबह ही राजमिस्त्री के साथ दो मजदूर काम करने आए थे। राजेश के घर की छत पर से हाई टेंशन तार गुजरा था। मजदूरों द्वारा घर की छत पर कॉलम खड़ा करने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान कॉलम की छड़ हाई टेंशन तार से सट गई, जिससे उसमें करंट दौड़ गया और काम कर रहे कल्याणपुर गांव के राजमिस्त्री ताज मोहम्मद और मजदूर राधेश्याम भगत और संजय चौहान बुरी तरह झुलस गए।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>