Published On: Sat, Jun 29th, 2024

The Robbery Of Rs 8.32 Lakh By Putting Chilli Powder In The Eyes Of The Salesman Has Been Exposed – Amar Ujala Hindi News Live


The robbery of Rs 8.32 lakh by putting chilli powder in the eyes of the salesman has been exposed

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सिरोही कोतवाली पुलिस थानाधिकारी कैलाशदान की अगुवाई में डीएसटी टीम प्रभारी अमराराम, सहायक उपनिरीक्षक शिवपालसिंह, साइबर सेल सिरोही के हेड कांस्टेबल भवानीसिंह (विशेष भूमिका), पुलिस थाना कोतवाली सिरोही के कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, नरेन्द्रपालसिंह, रमेश कुमार, गणपतलाल, डीएसटी सिरोही के कांस्टेबल नारायणलाल, साईबर सेल सिरोही के कांस्टेबल रमेश कुमार एवं नरेंद्र कुमार की टीम द्वारा उजलिया, पुलिस थाना करवड, जिला जोधुपर पुर्व निवासी भोमसिंह पुत्र राणुसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में ओडा, पुलिस थाना कैलाशनगर जिला सिरोही निवासी कानाराम पुत्र वीराराम रेबारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह 24 जून को दोपहर डेढ़ बजे सिरोही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक में चालान से 8,32,200 रुपये जमा करवाने जा रहा था। इस दौरान आंबेश्वरजी से आगे व आरएसी कैंप के पास दो लोग आए तथा उसकी आंखों में मिर्ची डालकर नकदी लूट ले गए।

दुकान से निकाले जाने से नाराज था आरोपी

पुलिस के अनुसार घटना के बाद पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर परिवादी के रवाना होने के स्थान व घटना के बाद अज्ञात बदमाशों के जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का निरीक्षण कर सदिग्धों को चिन्हित किया गया। परिवादी के ठेके पर पूर्व में काम करने वालो के संबंध में जानकारी की गई तो पूर्व में परिवादी के यहां से काम छोड़ कर जाने वाले भोमसिंह राजपुत द्वारा घटना करना जानकारी प्राप्त हुई। आरोपी पूर्व में परिवादी के यहां काम करता था। जिसे यह जानकारी थी कि सोमवार को 4 दिन की ठेकों की राशि एकत्र होकर बैंक में जमा करवाने के लिए सिरोही जाती है।

आरोपी परिवादी के शराब की दुकान पर काम करता था, जहां शराब व रुपयों की गड़बड़ी करने के कारण उसे परिवादी द्वारा पैसे वसूल कर उसे निकाल दिया गया था। इस नारागजी तथा रोजाना पालडीएम से रकम बैंक में जमा कराने के लिए ले जाने के संबंध में जानकारी होने के कारण आरोपी द्वारा रास्ते में इस राशि लूटने की योजना बनाई गई। उसके द्वारा अपने साथी अनोप कुमार को साथ लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>