Published On: Sat, Jun 29th, 2024

सीमा विवाद में उलझी रही यूपी और बिहार की रेल पुलिस, ट्रैक पर युवक ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ा


ऐप पर पढ़ें

बिहार के बक्सर से चौंकाने वाला सामने आया है। दो राज्यों के सीमा विवाद में उलझी रेल पुलिस की वजह से एक युवक ने ट्रैक पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। हैरान कर देने वाली यह घटना बक्सर जिले के चौसा रेलवे स्टेशन के पास की है। स्टेशन से कुछ दूरी पर कर्मनाशा पुल के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार सुबह करीब पौने 5 बजे एक युवक गिर गया। इसके बाद बिहार के बक्सर और यूपी के दिलदारनगर की रेल पुलिस मौके पर पहुंची। मगर सीमा विवाद में उलझने के कारण किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। ट्रैक पर ही घंटों तड़पने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोग जब सुबह में शौच के लिए बाहर निकले तब उन्होंने रेलवे ट्रैक पर एक युवक को घायल अवस्था में पड़े देखा। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। मुफस्सिल थाना पुलिस ने यह मामला रेल पुलिस का बताते हुए जीआरपी को फोन किया। इसके बाद बक्सर (बिहार) और दिलदारनगर (यूपी) की रेल पुलिस मौके पर पहुंची।

दोनों राज्यों की रेल पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। किसी ने भी जख्मी युवक को पहले अस्पताल पहुंचाना जरूरी नहीं समझा। यहां तक कि स्थानीय लोग भी घायल युवक की मदद को आगे नहीं आए। दिन चढ़ने की वजह से मौसम में गर्मी भी बढ़ती गई। जिंदगी और मौत से घंटों झूझने के बाद आखिरकार युवक जंग हार गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

लूंगी पहन रेलवे स्टेशन पहुंचे लेफ्ट विधायक, यात्रियों को ट्रेन से उतारने पर आरपीएफ से उलझे

स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी में घंटों पड़े रहने की वजह से युवक की मौत हुई। सुबह पौने 5 बजे यह हादसा हुआ और सुबह 11 बजे तक उसका शव ट्रैक पर ही पड़ा रहा। बाद में उसका शव वहां से हटाया गया। मृतक की पहचान पटना जिले के फतुहा थाना इलाके के बांकीपुर गोरख गांव निवासी शिवदयाल यादव के बेटे अरविंद के रूप में हुई। उसकी उम्र 40 साल थी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>