Published On: Sat, Jun 29th, 2024

गोल गप्पे जल्दी नहीं खिलाए तो ठेले वाले की कनपटी पर तान दिया देसी कट्टा, मच गया हड़कंप और फिर…


अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के अकबरपुर थाना इलाके में बदमाशों की चौंका देने वाली हरकत सामने आई है. यहां उमरैण बस स्टैंड पर कुछ बदमाशों ने एक ठेले वाले की कनपटी पर महज इसलिए देसी कट्टा तान दिया कि वह उनको जल्दी गोलगप्पे नहीं खिला रहा था. इससे ठेले वाला जहां बुरी तरह से डर गया. वहीं आसपास के लोग भी सन्न रह गए. बाद में वहां मौजूद लोगों ने हिम्मत कर 2 बदमाशों को दबोच लिया और एक फरार हो गया.

अकबरपुर थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि हैरान कर देने वाली यह वारदात शुक्रवार शाम को हुई थी. उमरैण बस स्टैंड पर दर्शन सिंह गोल गप्पे (पानी पूरी) का ठेला लगाता है. दर्शन सिंह मध्यप्रदेश के भिंड का रहने वाला है. वह यहां बीते पांच साल से किराए पर रहता है. शुक्रवार शाम करीब 4 बजे तीन बदमाश गोल गप्पे खाने उसके पास पहुंचे. उस समय वहां ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी. बदमाशों ने दर्शन सिंह को तुरंत गोल गप्पे खिलाने को कहा. लेकिन दर्शन सिंह कहा बताया कि नंबर आएगा तब खिला दूंगा.

ठेले वाला घबराकर वहीं गिर पड़ा
उसके जवाब से बदताश खफा हो गए. उनमें से बूटा सिंह और शमशेर सिंह नाम के दो बदमाशों ने उसकी कनपटी पर देसी कट्टा तान दिया. यह देखकर दर्शन सिंह घबरा गया और वह भागने लगा. लेकिन हड़बड़ाहट में वह वहीं पर गिर पड़ा. शोर शराबा हुआ तो वहां भीड़ एकत्र हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर लोग हैरान रह गए. इस बीच वहां मौजूद कुछ लोग हिम्मत कर बदमाशों पर टूट पड़े और उनको दबोच लिया. लेकिन एक फरार हो गया.

पकड़े गए दोनों बदमाश नौगावां इलाके के रहने वाले हैं
लोगों ने बाद में पूरे मामले की स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपी नौगांवा इलाके के मुबारिकपुर गांव के रहने वाले हैं. इस घटना के कारण मौके पर काफी देर तक हल्ला गुल्ला होता रहा. पुलिस दोनों आरोपियों का क्राइम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.

FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 12:18 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>