Published On: Fri, Jun 28th, 2024

क्या जेडीयू अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं नीतीश कुमार? केसी त्यागी बोले- राष्ट्रीय परिषद बैठक नहीं है


ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू अध्यक्ष पद नहीं छोड़ रहे हैं। शनिवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले संगठन में बदलाव की चर्चा है लेकिन अध्यक्ष पद पर कोई चेंज नहीं होने जा रहा है। जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने नीतीश के अध्यक्ष पद छोड़ने की अटकलों पर सीधे सवाल के जवाब में कहा है कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होता है जो नहीं बुलाई गई है। याद दिला दें कि दिसंबर में जब ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष पद छोड़ा था तब एक ही दिन पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी और फिर परिषद की बैठक थी। कार्यकारिणी में ललन के इस्तीफे के ऐलान के साथ नीतीश का नाम प्रस्तावित और पास हुआ जिसका अनुमोदन राष्ट्रीय परिषद से हुआ।

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की खबर जब से आई है तब से तमाम पदों को लेकर चर्चा का दौर चल रहा है। सबसे ज्यादा अटकल रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा को लेकर है जिन्हें कभी अध्यक्ष तो कभी कार्यकारी अध्यक्ष और कभी संगठन महासचिव जैसे पदों का दावेदार बताया जा रहा है। नीतीश के गृह जिला नालंदा के रहने वाले मनीष वर्मा कुर्मी जाति से हैं। नीतीश ने अपनी जगह नालंदा के ही कुर्मी और आईएएस अधिकारी रहे आरसीपी सिंह को अध्यक्ष का पद दिया था लेकिन वो भरोसेमंद सलाहकार से मंत्री बनकर बागी हो गए। नीतीश खुद पार्टी अध्यक्ष पद पर रहते हुए एक सजातीय को कार्यकारी अध्यक्ष बनाएंगे, इसकी राजनीतिक संभावना कम है।

नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे, जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होंगे बड़े फैसले; मंत्री का दावा

राज्यसभा सांसद संजय झा को लेकर गंभीर चर्चा है कि नीतीश उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बना सकते हैं। संजय झा जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव हैं और नीतीश की एनडीए में वापसी के सूत्रधार भी। लंबे समय से नीतीश की कोर टीम के मेंबर संजय झा को राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल का नेता भी बनाया गया है। बिहार सरकार में मंत्री रहे संजय झा अब सांसद हैं इसलिए सरकार के कामकाज से फ्री हैं। सरकार चलाने की व्यस्तता की वजह से नीतीश कार्यकारी अध्यक्ष पद पर संजय झा को बिठाकर पार्टी पर नियंत्रण बनाए रख सकते हैं। इस नियुक्ति से संजय झा को जेडीयू में अपना सांगठनिक कौशल दिखाने का भी मौका मिलेगा।

तीन दिनों के दौरे पर दिल्ली जा रहे जेडीयू अध्यक्ष नीतीश, क्या है प्रोग्राम? पूरी डिटेल पढ़ें

विधान पार्षद रहे एक जेडीयू नेता ने नाम ना छापने की शर्त पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के एजेंडे पर कहा कि इसमें लोकसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा होगी। जिन सीटों पर हार हुई है, उसकी वजह तलाशी जाएगी। आगे विधानसभा के चुनाव हैं तो उसकी रणनीति बनेगी और उस लिहाज से संगठन में नेताओं को जवाबदेही दी जाएगी। संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की संभावना पर जेडीयू नेता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के पास इस तरह की नियुक्ति का पूरा अधिकार है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>