Three Flights Did Not Reach Gaggal After The Accident At Delhi Airport – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Kangra: दिल्ली हवाई अड्डे पर हादसे के बाद गगल नहीं पहुंचीं तीन उड़ानें, सैलानी हुए परेशान Three flights did not reach Gaggal after the accident at Delhi airport](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/28/kangra-airport_65eba64a4784e60c41e54d2f8d1bc251.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गगल हवाई अड्डा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली के टर्मिनल एक से गगल हवाई अड्डे पर आने वाली स्पाइस जेट की दो और इंडिगो एयरलाइंस की एक विमान सेवा बाधित होने से सैलानी परेशान हुए। इससे पहले वीरवार को भी गगल हवाई अड्डे पर चार हवाई उड़ानें बाधित रहीं थीं। पर्यटन सीजन में तीन हवाई सेवाएं बाधित होने से पर्यटन कारोबार पर प्रभाव पड़ रहा है। दरअसल गर्मी के सीजन में बाहरी राज्यों से सैकड़ों की संख्या में सैलानी पर्यटन नगरी धर्मशाला और मैक्लोडगंज का रुख कर रहे हैं। समय की बचत और सुगम यात्रा के लिए सैलानी हवाई सेवाओं को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन इस तरह हवाई सेवाएं बाधित रहने से जहां सैलानियों को दिक्कतें पेश आ रही हैं, वहीं पर्यटन कारोबार से जुड़े होटल, रेस्तरां और टैक्सी ऑपरेटरों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
भारतीय विमानापत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के एटीसी अमित सकलानी ने बताया कि दिल्ली से गगल आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक विमान सेवा रद्द हुई है। जबकि एक विमान दिल्ली से गगल हवाई अड्डे पर अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से पहुंचा है। हालांकि एलायंस एयर की शिमला से गगल और दिल्ली से गगल के लिए दोनों विमान सेवाएं अपने निर्धारित समय पर ही गगल हवाई अड्डे पर पहुंची। स्पाइस जेट की महज एक विमान सेवा दिल्ली से गगल हवाई अड्डे पर पहुंची, लेकिन दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल एक में हुए हादसे के कारण वहां से स्पाइस जेट की दो विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ये दोनों विमान सेवाएं दिल्ली से ही गगल हवाई अड्डे के लिए नहीं आईं।