Bilaspur Firing Incident Fifth Accused Malli Who Provided The Shooter Also Arrested – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![बिलासपुर गोलीकांड : शूटर मुहैया कराने वाला पांचवां आरोपी मल्ली भी गिरफ्तार Bilaspur firing incident Fifth accused Malli who provided the shooter also arrested](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/28/sakataka-tasavara_9e66ef7b3f6d8a45c76a14b3653e5636.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
बिलासपुर कोर्ट के बाहर हुए गोलीकांड में पुलिस ने गुरुवार रात को पांचवें आरोपी मल्ली को गरामोड़ा से गिरफ्तार किया। मल्ली पर आरोप है कि उसने ही पुरंजन ठाकुर को शूटर मुहैया कराया था। वहीं, चारों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया।
इनमें से पूर्व विधायक के बेटे पुरंजन ठाकुर, संदीप उर्फ सैंडी और पुरंजन को शूटर मुहैया कराने के आरोपी मल्ली को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। वहीं, शूटर सन्नी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुरंजन को पुलिस ने शुक्रवार को सत्र न्यायालय परिसर से गिरफ्तार किया था। वहीं, उसके साथी सैंडी को भी गुरुवार को ही गिरफ्तार किया गया था।
संदीप उर्फ सैंडी को इस गोलीकांड की पहले से ही जानकारी थी और वह शूटर के संपर्क में भी था। शूटर को सरकारी आवास पर ठहराने वाले गौरव नड्डा को कोर्ट ने पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।