Published On: Fri, Jun 28th, 2024

taxi driver disappear from manali son doubt about his murder


ऐप पर पढ़ें

सैलानियों को लेकर शिमला से मनाली गया टैक्सी चालक बीते चार दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। टैक्सी चालक हरिकृष्ण शिमला में टैक्सी चलाता है। वह मूलरूप से सोलन जिला के रामशहर का निवासी है। उसका शिमला स्थित विक्ट्री टनल के पास टूर एंड ट्रेवल का कारोबार है। पंजाब के लुधियाना निवासी दो पयर्टकों पर हरिकृष्ण के अपहरण का आरोप है।

हरिकृष्ण के बेटे देशराज ने दोनों पर्यटकों पर उनके पिता को अपह्रत कर हत्या करने का अंदेशा जताया है। उन्होंने दोनों पर्यटकों के खिलाफ़ शिमला के सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है। शिमला पुलिस ने एफआईआर बिलासपुर जिला के बरमाणा पुलिस स्टेशन स्थानांतरित की है। बरमाणा पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। चार दिन से लापता टैक्सी चालक का अभी तक कोई पता नहीं लगा है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज से चोंकाने वाला खुलासा हुआ है। 

भराड़ी घाट कयारडा पैट्रोल पम्प के सीसीटीवी में हरिकृष्ण की टैक्सी देखी गई, जिसे उन सवारियों में से एक सवारी गाड़ी चलाकर लाया और दुसरी सवारी भी साथ ही थी लेकिन हरिकृष्ण टैक्सी में नहीं दिखे। हालांकि टैक्सी की पिछली सीट पर कोई व्यक्ति सुलाया हुआ नज़र आया है। बिलासपुर पुलिस चालक सहित लापता टैक्सी की तलाश में जुटी है। इसके लिए लापता टैक्सी चालक की मोबाइल लोकेशन खंगाली जा रही है। 

चार दिन से टैक्सी चालक का कोई सुराग नहीं मिलने पर उसके परिजन किसी अनहोनी का अंदेशा जताया रहे हैं। लापता टैक्सी चालक हरिकृष्ण के बेटे देशराज ने  पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि बीते 24 जून को उसके पिता अपनी TAXI NO. HP01A-5150 में दो सवारियां तारा हाल शिमला से मनाली को लेकर गए थे। 25 जून की शाम करीब 8 बजे पिता की घर पर बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि वह बरमाणा पहुंच गए हैं और सवारियों को बिलासपुर छोड़कर वापिस आ रहे हैं। 

बेटे के मुताबिक उसके बाद उसके पिता से बात नहीं हुई है। करीब 45 मिनट बाद फिर से उसने पिता को फोन किया मगर मोबाइल पर रिंग जाने के बावजूद जवाब नहीं दिया और तकरीबन 11:30 बजे रात पिता का फोन बंद हो गया। 

पुलिस को दी शिकायत में बेटे देशराज ने कहा कि पिछले 26 जून को वो अपने पिता की तलाश में दाड़लाघाट भराड़ी घाट तथा बरमाणा कि तरफ गये थे तो भराड़ी घाट कयारडा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में हमारी टैक्सी देखी गई। उन सवारियों में से एक सवारी गाड़ी चलाकर लाया और दूसरी सवारी भी साथ ही थी, लेकिन इसके पिता जी टैक्सी में नहीं दिखे। 

उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछली सीट पर कोई व्यक्ति सोता सा दिखा और उनका मोबाइल  26 जून को दिन में 2.26 बजे चालू हुआ और लोकेशन बिलासपुर के नमोहल में पाई गई।  

बेटे का कहना है कि इस बात की पूरी आशंका है कि मेरे पिता के साथ सवारियां जिनके नाम गुरमीत सिंह पुत्र फतेह सिंह तथा जसकरण जीत सिंह निवासी लुधियाना पंजाब ने नमोहल तथा कयारडा भराड़ीघाट के बीच कोई अप्रिय घटना कर दी है।

बहरहाल, पुलिस ने इस घटना को लेकर आईपीसी की धारा 364 व 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस बीच बिलासपुर पुलिस ने टैक्सी को पंजाब के लुधियाना में खोज निकाला है, लेकिन टैक्सी सवार दोनों युवक फरार हैं। वे लुधियाना के रहने वाले हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 

रिपोर्ट : यूके शर्मा

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>