Published On: Fri, Jun 28th, 2024

बतौर कोच सबसे यादगार… फेयरवेल मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने बयां किया दिल का हाल


ऐप पर पढ़ें

Rahul Dravid Coach Farewell: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल राहुल द्रविड़ का बतौर कोच टीम इंडिया के साथ आखिरी मैच होगा। इस मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने अपने कुछ जज्बात बयां किए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के साथ अपने सफर को यादगार बताया है। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से मिलने वाले सहयोग और साथ को लेकर भी खुशी जताई। बता दें कि भारत शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से टी20 वर्ल्ड का फाइनल मैच खेलेगा। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह यह टूर्नामेंट जीतकर कोच राहुल द्रविड़ को एक यादगार विदाई दे। द्रविड़ ने इस वीडियो में अपने कार्यकाल की सबसे यादगार चीज के बारे में भी बताया है।

BCCI ने जारी किया वीडियो

राहुल द्रविड़ के फेयरवेल मैच से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें द्रविड़ कहते हैं, ‘मैंने खुद को बहुत ज्यादा एंज्वॉय किया है। यह मेरे लिए एक लगातार सीखने वाली यात्रा रही है।’ द्रविड़ ने आगे कहा कि मेरे परिवार ने भी इसका खूब मजा लिया है। मुझे लगता है कि बीते ढाई साल में सभी भारतीय टीम के साथ जुड़े रहे। टीम की जीत-हार में सभी साथ रहे। राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस दौरान तमाम युवा खिलाड़ियों को उभरता देखकर काफी खुशी हुई। राहुल द्रविड़ ने कहा कि बतौर भारतीय कोच अगर कोई चीज सबसे यादगार रहेगी तो वह है लोगों से बना संपर्क और दोस्तियां।

कोचिंग स्टाफ पर यह बोले

इस वीडियो में राहुल द्रविड़ ने अपने स्टाफ को लेकर भी अपने विचार जाहिर किए। उन्होंने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मुझे काम करने के लिए ऐसे साथी मिले। सपोर्ट स्टाफ और उनके साथ जिस तरह का प्रोफेशनलिज्म है, वह भी काफी बेहतरीन रहा। अपने कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया की हार-जीत पर भी राहुल द्रविड़ बोले। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि इस दौरान कुछ शानदार नतीजे आए। हालांकि कुछ मौकों पर चीजें आसान नहीं रहीं। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>