Ind vs Eng Semi Final Highlights Video: नहीं देख पाए भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच तो निराश न हों; यहां देखिए
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Ind vs Eng Semi Final Highlights Video: नहीं देख पाए भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच तो निराश न हों; यहां देखिए India vs England Semi Final Video Highlights india won against england by 68 runs see](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/06/Ind-vs-Eng-Semi-Final-Highlights-Video-नहीं-देख-पाए.0.jpeg)
भारत बनाम इंग्लैंड
– फोटो : ICC/T20 World Cup
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
भारत ने गयाना में खेले गए सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनका सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से बारबाडोस में होगा। टीम इंडिया तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। वहीं, लगातार दूसरी बार भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। भारत ने इस जीत के साथ इंग्लैंड से अपनी पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया। अगर आप इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का लुत्फ नहीं उठा पाए तो चिंता मत करें, नीचे दिए गए वीडियो में पूरे मैच का रोमांच आपको मिलेगा।