Bilaspur Firing Case Update Accused Shooter Of Firing Case Got Six Days Police Remand – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bilaspur Firing Case: गोलीकांड के आरोपी शूटर को छह दिन का पुलिस रिमांड, दूसरे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत Bilaspur Firing Case Update accused shooter of firing case got six days police remand](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/25/mp-news_fd5005e9fa2f9ccc08b50c2a39b52435.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिलासपुर कोर्ट के बाहर हुए गोलीकांड के दो आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। इसमें आरोपी शूटर सन्नी गिल को छह दिन का रिमांड और आरोपी अनमोल शर्मा उर्फ गौरव नड्डा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। दोनों आरोपियों को पांच दिन के रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया। इसमें आरोपी शूटर सन्नी गिल को रविवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया। वहीं, दूसरे आरोपी अनमोल शर्मा उर्फ गौरव नड्डा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया। बता दें कि गौरव नड्डा ने सन्नी गिल को अपने पिता के सरकारी आवास चंगर में ठहराया था। वहीं, गोलीकांड के मास्टरमाइंड पुरंजन की पुलिस तलाश कर रही है। पुरंजन ने अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। मामले के मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर को आज भी हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। पुरंजन ठाकुर ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई है। आज भी कोर्ट में पेश न होने के कारण सुनवाई नहीं हुई । कोर्ट ने सुनवाई के लिए कल का समय दिया है।