यहां हुई अनोखी शादी, गांव आई विदेशी दुल्हनिया, कार-मोटर छोड़ अब पिया संग ऐसे काटेगी जिंदगी
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
प्यार में इंसान किसी बंधन को नहीं मानता. इसी प्यार में पड़कर पहले लोग सात समुंदर पार कर लेते थे. ना प्यार जात देखता है ना पात. बस एक बार किसी से प्यार हो जाए तो उसके साथ रहने के लिए कोई भी अड़चन इंसान पार कर लेता है. राजस्थान के बूंदी में रहने वाले एक शख्स की जान पहचान फिलीपींस की रहने वाली महिला से ऑनलाइन हुई थी. अब चौदह साल चैटिंग के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं.
ये अनोखी शादी मंदिर में हुई. चूंकि, महिला के परिवार के लोग भारत नहीं आ पाए इस वजह से दूल्हे के दोस्तों ने ही कन्यादान किया, घूंघट में विदेशी दुल्हनिया को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. साथ ही इस जोड़ी को आशीर्वाद देने के लिए भी कई लोग आए थे. ये शादी आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही इनकी लव स्टोरी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
ऑनलाइन हुई थी मुलाकात
बूंदी के ऊंदलिया में रहने वाले मुकेश की मुलाक़ात फिलीपींस की मैरी से चौदह साल पहले ऑनलाइन हुई थी. इसके बाद दोनों की चैटिंग शुरू हुई. नंबर एक्सचेंज करने के बाद बातचीत कॉल पर होने लगी और फिर वीडियो कॉल पार्ट भी. धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया. बारह जून को मैरी फिलीपींस से पहले सऊदी अरब, फिर मुंबई से कोटा होते हुए बूंदी आई. इस मिलन के बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया.
मंदिर में हुई शादी
मैरी को मुकेश के परिवार वालों ने स्वीकार कर लिया. उसका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. मंदिर में हिंदू धर्म के अनुसार उनकी शादी की गई. मुकेश के दोस्तों ने ही कन्यादान की रस्म निभाई. अब इस शादी के बाद दोनों कोर्ट मैरिज भी करने वाले हैं. विदेशी दुल्हनिया पाकर परिवार निहाल है. सब बस घर पर दुल्हन को देखने आ रहा है.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Shocking news, Unique wedding, Wedding story, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 13:04 IST