Notice Issued To 250 Teachers Who Gave Less Than 25 Percent Result In Class 10th – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![HPBOSE Result: दसवीं कक्षा में 25 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले 250 शिक्षकों को नोटिस Notice issued to 250 teachers who gave less than 25 percent result in class 10th](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/25/dr-amarjeet-sharma_621635565c56f21a0b267f45d0be3ddf.jpeg?w=414&dpr=1.0)
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के नतीजों में 25 फीसदी से कम परिणाम देने वाले 116 स्कूलोंं के 250 शिक्षकों को नोटिस जारी हुए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) को 15 दिन में कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है। विषयवार 25 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले इन शिक्षकों को इस बार वार्षिक इंक्रीमेंट नहीं मिलेगी। शिक्षकों की एसीआर में भी इसकी एंट्री की जाएगी। इसके अलावा चेतावनी पत्र भी जारी होंगे। कुल 116 स्कूलों में 30 स्कूल ऐसे भी हैं, जहां परीक्षा परिणाम शून्य रहा है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि कम परिणाम देने वाले शिक्षकों से जवाबतलबी शुरू की गई है।