Minister Anirudh Singh Said Harsh Mahajan Scams Will Be Investigated – Amar Ujala Hindi News Live
पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल में राष्ट्रपति शासन लागू करने के राज्यसभा सदस्य हर्ष महाजन के बयान पर पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पलटवार किया है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हर्ष महाजन अनैतिक तरीके से विधायकों को खरीद कर राज्यसभा सदस्य बने हैं। उनके समय हुए घोटालों की सरकार जांच करेगी और अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
अनिरुद्ध ने कहा कि हर्ष महाजन राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कर रहे हैं, ऐसा कोई प्रयास किया गया तो प्रदेश सरकार के पास सर्वोच्च न्यायालय का विकल्प भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि विधायकों के निलंबन के मामले में विधानसभा अध्यक्ष नियमों के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। भाजपा को संविधान का उपहास बनाने की आदत पड़ गई है। भाजपा ने कांग्रेस के 6 विधायकों को खरीदा उन्हें भाजपा के टिकट पर दोबारा चुनाव में उतारा लेकिन जनता ने उपचुनाव में 4 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को आशीर्वाद दिया। तीन निर्दलीय विधायकों को भाजपा ने इस्तीफा दिलाया है अब इन उप चुनाव में भी जनता इन्हें सबक सिखाएगी।