Case of murder of a girl for dowry | दहेज के लिए युवती की हत्या का मामला: पिता ने लगाया आरोप; दहेज के लिए परेशान करते थे, जहर देकर अस्पताल में भर्ती करा दिया – Bikaner News

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक महिला को दहेज के लिए परेशान करने और जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पिता ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें महिला के पति के अलावा सास व ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
.
नापासर के हेमेरां गांव के रहने वाले प्रहलादराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसकी बेटी संतोष जाट की मृत्यु अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। उसकी बेटी ने कुछ दिन पहले ही फोन करके कहा था कि ससुराल वाले मारपीट करते हैं। दहेज के लिए सास-ससुर गंदी गालियां निकालते हैं, पति शराब पीकर मारपीट करता है। संतोष ने फोन पर बताया था कि तीन-चार दिन से उसके साथ मारपीट की जा रही है। बीस जून को ही उसके पति ने शराब के नशे में संतोष के साथ मारपीट की थी। इसके बाद 21 जून को जान से मारने के लिए जहर दे दिया। तीन दिन तक इलाज चलने के बाद 24 जून को सुबह संतोष की मौत हो गई। संतोष के जेठ ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतका के पिता ने इस मामले में सास, ससुर व पति को गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।