फैक्ट्री में बन रही थी ‘प्लास्टिक की चीनी’, छिपकर बना लिया वीडियो, देखते ही मच गया हंगामा!
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
पहले के जमाने में लोग मीठा खाने के लिए गुड़ का इस्तेमाल करते थे. इसके बाद समय के साथ तकनीक ने करवट ली और खान-पान में भी काफी बदलाव देखने को मिले. विदेशों के भारत आने के बाद यहां के मार्केट से गुड़ और घी गायब से होने लगे. लोगों का इंट्रेस्ट चीनी और रिफाइंड ऑइल में जागने लगा. हालांकि, अब ये बात किसी से छिपी नहीं है कि दोनों ही चीजें इंसान के हेल्थ के लिए नुकसानदायक हैं.
चीनी तो पहले से ही खाने में कम इस्तेमाल की जानी चाहिए. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद शायद कई लोग इसे खरीदना बंद ही कर देंगे. लेकिन हम आपको इस वीडियो की सच्चाई भी बता देते हैं. इसके बाद आपको समझ आएगा कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज पर यकीन नहीं किया जा सकता है. एक बार फिर गलत जानकारी के साथ वीडियो शेयर किया गया और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई.
प्लास्टिक की चीनी है या?
वायरल हो रहा वीडियो एक फैक्ट्री में शूट किया गया है. इसमें प्लास्टिक को पिघला कर लंबे-लंबे रेशों में बदल दिया गया. इसके बाद उन्हें कटिंग के जरिये चीनी सा आकार दिया गया. वीडियो में दावा किया गया कई इस फैक्ट्री में प्लास्टिक की चीनी बनाई जा रही थी. वीडियो के शेयर होते ही हंगामा मच गया. जिस तरह से प्लास्टिक के चावल वाला वीडियो देख लोग घबरा गए थे, चीनी बनता देख वैसा ही महसूस करने लगे. लेकिन कुछ समझदार लोगो ने इसकी पोल खोल दी.