Published On: Mon, Jun 24th, 2024

Rajasthan News : Bundi 783rd Foundation Day, Choti Kashi With Unique Identity And Glorious History – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan News : Bundi 783rd foundation day, Choti Kashi with unique identity and glorious History

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आज बूंदी का 783वां स्थापना दिवस है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत प्रदेश के नेताओं ने इस मौके पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए बधाई एवं शुभकामना संदेश प्रेषित किए हैं। बूंदी स्थापना दिवस के मौके पर गढ़ पैलेस में गढ़ गणेश पूजन-वंदन के साथ विरासत यात्रा आरंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने बूंदी की ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण किया। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा एवं पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना ने गढ़ पैलेस स्थित गढ़ गणेश की पूजा-अर्चना की। इसके बाद यहां से हैरिटेज वॉक शुरू हुई, जो शहर के चौगान गेट से, खोजागेट होते हुए खेल संकुल पहुंची। 

स्थापना दिवस के मौके पर छोटी काशी के नाम से मशहूर बूंदी में आर्ट गैलेरी में चित्रकला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 24 जून को सुख महल, रानीजी बावड़ी, 84 खंभों की छतरी एवं राजकीय संग्रहालय बूंदी में पर्यटकों एवं आमजन के लिए प्रवेश के लिए प्रशासन द्वारा नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। 

शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

बूंदी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज शाम 7.30 बजे से नवल सागर की पाल के पास रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश एवं स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में मयूर रास व फूलों की होली, कालबेलिया नृत्य, भवाई नृत्य, लंगा गायन, चरी- घूमर नृत्य, सहरिया नृत्य और बूंदी के लोक गीत का आयोजन किया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>