Sirohi News: Army Recruitment Rally Will Be Held In Udaipur From 1st To 10th July – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Sirohi News: उदयपुर में एक से 10 जुलाई तक चलेगी सेना भर्ती रैली, जानें अभ्यर्थियों के लिए क्या रहेगी गाइडलाइन Sirohi News: Army recruitment rally will be held in Udaipur from 1st to 10th July](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/22/sana-bharata-oinalina-kamana-etarasa-egajama_36c731e2841b91a8252a1b66c52c3f5c.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सेना भर्ती रैली।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जयपुर मुख्यालय, दक्षिण पश्चिमी कमान और उदयपुर के नागरिक प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में साल 2024-2025 के लिए महाराणा प्रताप खेल गांव, उदयपुर में आगामी एक से 10 जुलाई 2024 तक सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। इसमें अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, भीलवाड़ा, शाहपुरा, उदयपुर, सालुम्बर, सवाई माधोपुर, गंगानगर सीटी, करौली, टोंक, राजसमंद, झालावाड़, डूंगरपुर, दौसा, बांसवाड़ा, पाली, बारां, प्रतापगढ़, कोटा, चित्तौड़गढ़ और बूंदी जिलों के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेंगे। सेना को अभ्यर्थियों को फर्जी प्रवेश का सहारा न लेने और दलाली गतिविधियों से बचने की सलाह दी है।
सेना के सूचना और जनसंपर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार कॉमन एंट्रेन्स एग्जाम 2024 में शामिल 8000 से अधिक अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर इस रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास और 10वीं पास श्रेणियों के लिए कॉलअप जारी किया गया है। भर्ती रैली राजस्थान के प्रेरित युवाओं को देश की सेवा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जयपुर द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी और पूरी तरह से स्वचालित चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता के आधार पर चयन होता है।
उम्मीदवारों को दलाली गतिविधियों का शिकार न बनें या फर्जी प्रवेश का सहारा न लेने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपनी योग्यता दस्तावेज सिविल प्रशिक्षण अकादमियों या दलालों को नहीं सौंपने एवं केवल मांगे जाने पर ही भर्ती कर्मचारियों को दस्तावेज सौंपने का आग्रह किया गया है। विस्तृत जानकारी एवं सहायता के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट देखने एवं सेना भर्ती कार्यालय कोटा से संपर्क करने की सलाह दी गई है।