Published On: Mon, Jun 24th, 2024

Rajasthan kota The body of a young man was found in the right main canal, Kishorpura, Naveen Thadani, Corporation diver | दायीं मुख्य नहर में युवक का शव मिला: दो दिन पहले हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर आया, कुछ घंटे बाद घर से निकला, तीन साल से बीमार बताया – Kota News



दायीं मुख्य नहर में युवक का शव मिला।

शहर के किशोरपुरा थाना क्षेत्र में दायीं मुख्य नहर में एक युवक का शव मिला है। सूचना पर निगम गोताखोर टीम मौके पर पहुंची। टीम ने नहर से शव को बाहर निकाला। मिले दस्तावेज के आधार पर मृतक युवक की पहचान सिंधी कॉलोनी गुमानपुरा निवासी नवीन थदानी (28)के रूप मे

.

किशोरपुरा थाना ASI फूल सिंह मीणा ने बताया कि सवा 6 बजे करीब दायीं मुख्य नहर में शव होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद निगम गोताखोर टीम को मौके पर बुलाया। गोताखोरों ने किशोरपुरा गेट से सर्च अभियान चलाया। साबरमती के पीछे वाले हिस्से से करीब 100 मीटर आगे युवक का शव नहर में मिला। शव की शिनाख्तगी के बाद परिजनों को सूचना दी। पोस्टमार्टम के लिए शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>