Published On: Mon, Jun 24th, 2024

NEET पेपर लीक: पटना पहुंची CBI की टीम, EOU सौपेंगी सारे दस्तावेज और सबूत; ज्वाइंट मीटिंग जारी


ऐप पर पढ़ें

नीट पेपर लीक मामले की जांच अब सीबीआई सौंप दी गई है। इसी कड़ी में आज दो सदस्यीय सीबीआई की टीम पटना स्थित ईओयू ( आर्थिक अपराध इकाई) के ऑफिस पहुंची। जहां दोनों जांच एजेंसियों के अधिकारियों के बीच बैठक चल रही है। और ईओयू इस केस से जुड़े अबतक  के सभी दस्तावेज और सबूत सीबीआई को सौंपेगी। इस एक अभ्यर्थी सोनू कुमार को इओयू में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वह सहरसा जिले का रहने वाला है।

इससे पहले सीबीआई ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं के संबंध में पहली एफआईआर दर्ज की है। रविवार को अधिकारियों ने जानकारी दी। केंद्र द्वारा एजेंसी को परीक्षा में जांच सौंपने की घोषणा के एक दिन बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़िए- NEET पेपर लीक: देवघर से EOU के हाथ लगी सीक्रेट डायरी, 30 से 60 लाख में सेटिंग के सबूत

सूत्रों के मुताबिक, मामले की शीर्ष प्राथमिकता पर जांच के लिए सीबीआई की ओर से विशेष टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें बिहार के पटना पहुंच गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्यों में दर्ज नीट संबंधी एफआईआर को सीबीआई अपने हाथ में लेगी और पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क करेगी। सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में सीबीआई की विशेष टीम धांधली से जुड़े अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी कर सकती है।

यह भी पढ़िए-0 NEET पेपर लीक में अब ‘रॉकी’ की एंट्री; EOU की पूछताछ में चिंटू ने उगले कई राज, बड़ी साजिश का पर्दाफाश

नीट पेपर लीक मामले में देवघर से आर्थिक अपराध इकाई की गिरफ्त में आए आरोपित चिंटू कुमार समेत उसके 5 सहयोगियों ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। वहीं देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र में झुन्नू सिंह के घर की तलाशी के दौरान एक डायरी मिली है। इसमें चिंटू समेत कई का हिसाब-किताब है। प्रश्न-पत्र का उत्तर देकर सेटिंग कराने का रेट 30 लाख से 60 लाख तक लिखा है। इसकी हैंडराइटिंग काफी खराब होने और जैसे-तैसे लिखे होने से पूरी तरह से समझ पाने में समस्या हो रही है। चिंटू व अन्य से पूछताछ चल रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>