Published On: Mon, Jun 24th, 2024

Bihar News : सीतामढ़ी में दो लोगों को मारी गोली; दोनों की हालत गंभीर; इस कारण अपराधियों ने दस राउंड फायरिंग की


Bihar News: Two people shot in Sitamarhi; The condition of both is critical; The criminals fired ten rounds

घायल ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीतामढ़ी में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी। दोनों की हालत गंभीर है। अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। घटना जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र की है। रविवार देर रात जमीनी विवाद को लेकर रविवार की रात्रि बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फयरिंग की। बताया जा रहा है कि अपराधियों के द्वारा करीब नौ से दस राउंड फायर किया गया है। इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है।

पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है

बताया कि सुरसंड थाना क्षेत्र के वीरपुर मलाही पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है। दोनों जख्मियों को इलाज के लिए आननफानन में सीतामढ़ी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। दोनों जख्मी की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी शिव शंकर सदा और शंभू राय के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे। 

जमीन के विवाद में इन्हें गोली मारी गई है

स्थानीय लोगों का कहना है कि दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद में इन्हें गोली मारी गई है। इधर, सुरसंड थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है। दोनों जख्मियों से होश में आने के बाद फर्द बयान भी लिया जा रहा है। वहीं, डॉक्टर ने बताया कि दोनों जख्मी की स्थिति बेहद खराब है। हालांकि, चिकित्सकों की टीम ने शरीर से गोली निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने पहुंचे बदमाश करीब नौ से दस की संख्या में थे। पुलिस के अनुसार, जमीन विवाद में गोलीबारी हुई है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>