Bharatpur News: Indecency With The Wife Who Came To Welcome Her Husband, Divorce Case Is Going On In The Court – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग बेल्टों और लात-घूंसों से 2 व्यक्तियों की पिटाई कर रहे हैं। इस घटना की शिकायत के लिए महिला ने सीओ श्वेता पाठक के पास पहुंचकर आरोप लगाया है कि वह एक कथा के कार्यक्रम में कथावाचक का स्वागत करने के लिए गई थी, उस दौरान वहां मौजूद कथावाचक के भाई और कुछ लोगों ने उसके पिता और ड्राइवर से मारपीट की और उसके साथ भी बदसलूकी की।
जानकारी के अनुसार महिला सीमा निवासी धौलपुर ने सीओ श्वेता पाठक को शिकायत देते हुए बताया कि 12 साल पहले उसकी शादी तेजवीर निवासी नगला भोला के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल बाद सीमा और तेजवीर में विवाद रहने लगा, जिसके कारण दोनों अलग हो गए। इसके लिए कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है, दोनों का 10 साल का एक लड़का भी है, जो सीमा के पास ही रहता है।
घटना की जानकारी देते हुए सीमा ने बताया कि 21 जून को नगला भोला गांव में पिता कैलाशीराम के साथ ससुराल पहुंची और कथा सुनने के लिए चली गई। इस दौरान वह अपने कथावाचक पति तेजवीर का स्वागत करने के लिए गई तो उसके जेठ कल्याण सिंह और वासुदेव ने उसे स्टेज से धक्का देकर उतार दिया। जब वह अपने पिता और ड्राइवर के साथ गाड़ी की तरफ आई तो तीनों पर 10-15 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया और उसके पिता और ड्राइवर को बेल्टों से पीटा, साथ ही उसे साथ भी अभद्रता की।