Published On: Sun, Jun 23rd, 2024

Bihar News: 14 जिलों की सवा करोड़ गाड़ियों की अगले माह से खंगाली जाएगी कुंडली, जानें क्या है मामला


एक जुलाई से 14 जिलों की सवा करोड़ गाड़ियों की कुंडली खंगाली जाएगी। एक क्लिक पर ही किसी भी गाड़ी के इतिहास का पता चल जायेगा। 30 जून के बाद सभी जिले को तीन से पांच एमवीआई और तीन से आठ मोबाइल दारोगा मिल जाएंगे। प्रत्येक जिले में अतिरिक्त एमवीआई की तैनाती होने के बाद प्रदूषण में कंट्रोल, राजस्व में इजाफा, ओवरलोडिंग, फर्जीवाड़ा, शराब तस्करी समेत कई अन्य तरह के गैरकानूनी कार्यों में सीधे तौर पर तुरंत लगाम लग जाएगा।

अभी विशेष कार्य पदाधिकारी परिवहन विभाग, पटना के सौजन्य से चल रहे दूसरे चरण के दो सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए सभी एमवीआई और मोबाइल दारोगा को भेजा गया है। पूरे बिहार में प्रत्येक माह 10 लाख छोटी-बड़ी गाड़ियों की बिक्री होती है। लेकिन इनमें से 60 फीसदी की संख्या में गाड़ी की बिक्री भागलपुर, कोसी-सीमांचल और बेगूसराय जिले में होती है। पटना के बाद सीमांचल के पूर्णिया में चार चक्का गाड़ियों के शोरूम अधिक हैं। इसका कारण यह भी है कि पश्चिम बंगाल और पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी पूर्णिया से ही गाड़ी खरीदकर जाते हैं। प्रतिदिन यातायात और स्थानीय पुलिस के द्वारा सिर्फ हेलमेट का ही फाइन काटकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। एक आंकड़े के अनुसार सिर्फ 13 जिलों में पांच लाख की संख्या में ऐसी गाड़ी हैं, जिनके कागजात दुरुस्त नहीं हैं। 90 फीसदी गाड़ी का प्रदूषण प्रमाणपत्र फेल रहता है। प्रदूषण को लेकर 10 हजार रुपये तक फाइन का प्रावधान है। हजारों की संख्या में गाड़ियों के एक भी कागज ऑनर के पास उपलब्ध नहीं है। इस तरह के तमाम मामलों को लेकर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में परिवहन विभाग की टीम के सदस्य लगे हुए हैं। ग्रामीण इलाकों में इसकी स्थिति और भी बदतर है। एक बार जो गाड़ी निकालकर जाते हैं। फिर दोबारा कभी नहीं आते हैं। पूर्णिया में मरंगा के एक शोरूम मालिक ने बताया कि उनके शोरूम से सैकड़ों की संख्या में गाड़ी लेकर जाने वाले लोग कभी भी दोबारा लौटकर नहीं आया। उनकी गाड़ियों में सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही है।

मुजफ्फरपुर नेटवर्किंग यौन शोषण केस: DBR के CMD ने भी किया था रेप, कांग्रेस ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल

इन जिलों में की गई है एमवीआई की तैनाती

भागलपुर में 04, पूर्णिया में 03, कटिहार में 02, मुंगेर में 04, जमुई में 02, बांका में 05, किशनगंज में 02, लखीसराय में 02, अररिया में 03, बेगूसराय में 04, खगड़िया में 03, सहरसा में 03, सुपौल में 02 और मधेपुरा जिले में 02 एमवीआई की तैनाती की गई है। इसके अलावा सभी जिले में अतिरिक्त मोबाइल दारोगा की भी तैनाती की गई है। अमूमन सभी जिले में तीन से आठ की संख्या में मोबाइल दारोगा की तैनाती की गई है। जरूरत के अनुसार एमवीआई की संख्या को जिले से घटाये या बढ़ाये भी जा सकते हैं।

बालू माफिया पर कसा जाएगा शिकंजा

नए एमवीआई की तैनाती से बालू माफिया पर शिकंजा कसा जाएगा। प्रतिदिन हजारों की संख्या में गिट्टी, बालू लदे ट्रक ओवरलोड होकर परिवहन करते हैं। प्रत्येक जिले में सिर्फ एक एमवीआई रहने के कारण माकूल कार्रवाई नहीं हो पाती है। लेकिन अब ओवरलोड करके चलना मुश्किल होगा। जिन जिलों से होकर अधिक बालू और गिट्टी लदी गाड़ी का परिवहन होता है। वैसे जिलों में अधिक संख्या में एमवीआई की तैनाती की गई है। बालू माफिया के गिरोह को ध्वस्त करने में ये नए एमवीआई काल साबित होंगे।

क्या कहते हैं अधिकारी?

अगले माह से भागलपुर में चार अतिरिक्त एमवीआई काम करने लगेंगे। सभी जिले में जरूरत के अनुसार अतिरिक्त एमवीआई की तैनाती की गई है। –निशांत कुमार, एमवीआई सह प्रभारी डीटीओ, भागलपुर।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>