Children And Elderly Are Becoming Victims Of Fatty Liver, Revealed The Chairman Of Igmc Gastroenterology Depar – Amar Ujala Hindi News Live


आईजीएमसी शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अब फैटी लिवर का शिकार हो रहे हैं। मरीजों पर किए सर्वे में यह खुलासा हुआ है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बृज शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फैटी लिवर की समस्या अब शराब न पीने वालों में भी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि सरकार ने इसे नेशनल प्रोग्राम में शामिल किया है। डॉ. बृज शर्मा आईजीएमसी के लेक्चर थियेटर-5 में विश्व फैटी लिवर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ने किया।