Cm Sukhvinder Sukhu Said- I Have Ancestral Ties With Dehra, I Am Also A Son In Law Here – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal News:सीएम सुखविंद्र सुक्खू बोले
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal News: सीएम सुखविंद्र सुक्खू बोले- देहरा से है पुश्तैनी नाता, मैं यहां का दामाद भी CM Sukhvinder Sukhu said- I have ancestral ties with Dehra, I am also a son in law here](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/22/cm-sukhu_f546b735fd1f7e7d454c94051ce98b6c.jpeg?w=414&dpr=1.0)
देहरा में कमलेश ने दाखिल किया नामांकन। साथ में मौजदू सीएम सुक्खू, प्रतिभा और डॉ. राजेश।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को देहरा से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर समेत तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। कमलेश के नामांकन में नाराज चल रहे कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राजेश शर्मा भी मौजूद रहे। देहरा के मेला ग्राउंड में जनसभा में सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह का मैंने हर काम किया, लेकिन उन्होंने जनता से धोखा किया है। देहरा अब मेरा है, मेरी धर्मपत्नी यहां से चुनाव लड़ रही हैं। देहरा नया इतिहास लिखेगा। देहरा से मेरा पुश्तैनी नाता है और मैं यहां का दामाद भी हूं। उन्होंने कहा कि निर्दलीय किसी भी दल का साथ दे सकता है, उन पर कोई बाध्यता नहीं होती, लेकिन देहराके विधायक भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिके हैं। सुक्खू ने कहा कि होशियार सिंह चुनाव में धन के प्रभाव का इस्तेमाल करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह पैसा बांटेंगे, आप ले लेना क्योंकि यह आपका ही है। कमलेश के नामांकन के दौरान देहरा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुक्खू मेरे बड़े भाई, कमलेश मेरी भाभी हैं। देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर से कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। नालागढ़ से भाजपा के पूर्व मंत्री हरि नारायण सैणी के भतीजे हरप्रीत ने भाजपा से बागी होकर निर्दलीय नामांकन भरा। देहरा से भाजपा से होशियार सिंह, हमीरपुर से कांग्रेस से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के अलावा प्रदीप कुमार और नंद लाल शर्मा ने निर्दलीय नामांकन भरा। नालागढ़ से किशोरी लाल शर्मा ने स्वाभिमान पार्टी के अलावा उदय कुमार, गुरनाम, विजय ने भी निर्दलीय पर्चा भरा।