Published On: Fri, Jun 21st, 2024

Press Conference Of Sp Vivek Chahal On Bilaspur Firing Case – Amar Ujala Hindi News Live


Press conference of SP Vivek Chahal On Bilaspur Firing Case

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते पुलिस अधीक्षक बिलासपुर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


बिलासपुर जिला कोर्ट के बाहर हुए गोलीकांड का मास्टरमाइंड पुलिस जांच के अनुसार पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का बड़ा बेटा पुरंजन ठाकुर निकला है। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक विवेक चहल ने प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि गोलीकांड के मुख्य आरोपी शूटर सन्नी गिल ने पुलिस पूछताछ में पुरंजन का नाम उगलते हुए कबूला है कि उसने सारी साजिश रची थी। पुलिस ने पुरंजन को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई हैं। उसकी तलाश की जा रही है। हत्या के प्रयास के साथ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

एसपी ने कहा कि पूछताछ में लुधियाना के रहने वाले सन्नी ने बताया कि पुरंजन ने उसे सौरभ पटियाल पर गोली चलाने के लिए बुलाया था। इसके लिए पैसे का लेनदेन भी तय हुआ था। इसमें से कुछ रकम उसे पहले मिल गई थी और कुछ काम होने के बाद मिलनी थी। एक और आरोपी का नाम सन्नी गिल ने बताया, जिसने उसे रहने की जगह दी थी। इसमें छात्र अनमोल शर्मा उर्फ गौरव नड्डा जो अपने पिता के सरकारी आवास में चंगर में रहता है, उसने शूटर को अपने साथ रखा था। 16 जून से शूटर उसके साथ ही रुका था। पुलिस ने जब गौरव के पिता के आवास की तलाशी ली तो उन्हें वहां शूटर की जरूरत की सभी चीजें, कपड़े और अन्य वस्तुएं मिलीं। पुलिस ने गौरव नड्डा को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों शुक्रवार को अदालत में पेश किए, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

एसपी ने कहा कि मामले में पुरंजन का हाथ होने के पुख्ता सबूत उनके पास हैं। इसमें शूटर सन्नी और पुरंजन के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्ड शामिल है। वहीं, आरोपी पुरंजन ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई है। 25 जून को अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

पूर्व विधायक को सदर थाना में पूछताछ के लिए बुलाया, शूटर ने की थी फोन कॉल

पुलिस ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को भी सदर थाना में पूछताछ के लिए बुलाया था। शूटर ने गोलीकांड को अंजाम देने के बाद पूर्व विधायक को फोन कॉल की थी। इस बात को खुद पूर्व विधायक ने प्रेस वार्ता में बताया था। उन्होंने कहा कि उनके फोन पर अनजान नंबर से फोन आया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद उनके बेटे के फोन पर फोन आया और उसने फोन उठा लिया। अब आंच बेटे के साथ पूर्व विधायक तक भी पहुंचती नजर आ रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>