सोना हुआ 3300 रुपये सस्ता, क्या खरीदने का यही समय है? जानें एक्सपर्ट राय

Gold Price Today: ईरान और इजरायल (Iran-Israel conflict) के बीच बढ़े तनाव की वजह से सोने का रेट अचानक तेजी के साथ बढ़ने लगा था। लेकिन एक बार फिर गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन सोने का भाव कम हुआ है। गोल्ड फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट (जून 2024) का भाव एमसीएक्स पर 809 रुपये गिरकर 70,677 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है। अगर हम एमसीएक्स पर गोल्ड के रिकॉर्ड हाई 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम (12 अप्रैल 2024) को देखें तो सोना अबतक 3300 रुपये सस्ता हो गया है।
प्याज को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, लगाया गया 40% निर्यात शुल्क
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव शुक्रवार को 2301 डॉलर प्रति आउंस पर आकर बंद हुआ। सप्ताह में गोल्ड का रेट 48 प्रति आउंस सस्ता हुआ है। वहीं, अपने आल-टाइम हाई 2301 लेवल से सोने का रेट 148 डॉलर घट गया है। घरेलू बाजार की बात करें तो 24 कैरेट सोने का भाव 18 अप्रैल 2024 को 73477 रुपये था। जबकि शुक्रवार को यह घटकर 71191 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। यानी इस दौरान सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 2286 रुपये सस्ता हो गया है।
क्या सोना खरीदने का यही सही समय है?
सोने की कीमतों में आई गिरावट पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता कहते हैं, “सोने की कीमतों में गिरावट की वजह यूएस फेड है। महंगाई के रिस्क को देखते हुए फेड रिजर्व ब्याज दरों में कटौती के लिए लम्बा समय ले सकता है। गुरुवार को जारी आंकड़े बताते हैं कि लेबर कॉस्ट बढ़ा है। इससे सोने की कीमतों पर अतिरिक्त दबाव बना है। इन सबके अलावा इजरायल और हमास के बीच सीजफायर का भी असर देखने को मिला है।”
प्रोफेसनल इंवेस्टर्स को लेकर अनुज गुप्ता कहते हैं, “गोल्ड में निवेश करने वाले लोगों को अभी और इंतजार करना चाहिए। आने वाले समय में सोने का भाव मौजूदा स्तर से और कम हो सकता है।”