Published On: Fri, Jun 21st, 2024

Bullets Fired Near Bilaspur Court, Main Accused In Attack On Bamber Thakur Injured – Amar Ujala Hindi News Live


Bullets fired near Bilaspur court, Main accused in attack on Bamber Thakur injured

बिलासपुर कोर्ट के पास चलीं गोलियां
– फोटो : संवाद

विस्तार


हत्या के प्रयास मामले में पेशी भुगतने आए आरोपी घुमारवीं निवासी सौरभ पटियाल पर गुरुवार दोपहर बाद करीब 1:15 बजे जिला कोर्ट के बाहर गोलियां चलाई गईं। एक गोली आरोपी सौरभ की पीठ पर लगी और दूसरी एक गाड़ी के शीशे पर जा लगी। हमला कोर्ट परिसर से 50 मीटर दूर उस समय हुआ, जब आरोपी बाहर निकल रहा था। घायल को तुरंत उपचार के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे एम्स बिलासपुर रेफर किया गया। उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार है। इसी बीच सौरभ के साथियों ने गोली चलाने वाले आरोपी को पकड़ लिया और मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने गोलियां देसी कट्टे से चलाईं। 

गोली मारने वाले आरोपी की पहचान सन्नी गिल निवासी किरा मोहल्ला लुधियाना मकान नंबर 1870/91 के रूप में हुई है। इन दिनों वह आनंदपुर साहिब में रह रहा है। सन्नी पर पंजाब पुलिस में हत्या सहित तीन केस दर्ज हैं। डीआईजी मंडी रेंज जी शिवा कुमार ने बताया कि पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की छानबीन करेगी। गोली चलाने वाले आरोपी को देसी कट्टे समेत गिरफ्तार किया गया है। मामले की सीसीटीवी फुटेज भी निकाल ली गई है। आरोपी प्रोफेशनल शूटर नहीं है। इस मामले में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>