Published On: Fri, Jun 21st, 2024

NEET UG Paper Leak: 6 महीने में लीक हुए 4 पेपर, 1 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स को है इंतजार, अब कब होगी परीक्षा?


नई दिल्ली (NEET UG Paper Leak). नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को हुई थी. नीट यूजी पेपर लीक होने की वजह से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम लगातार चर्चा में बना हुआ है. पुलिस की जांच से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने के बीच इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. नीट यूजी परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की गई थी और इस समय यह एजेंसी सवालों के घेरे में है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इस साल नीट यूजी के अलावा भी कई पेपर लीक हो चुके हैं?

साल 2024 के 6 महीने बीत चुके हैं. जनवरी से ही परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया था. इस साल कई बड़ी परीक्षाएं संभावित थीं और योग्य उम्मीदवार उनकी तैयारी में जुटे हुए थे. लेकिन किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि हर परीक्षा के बाद उसमें कुछ न कुछ ऐसा सामने आएगा, जिससे अभ्यर्थियों के भविष्य पर सवाल खड़ा हो जाएगा (Paper Leak News). 6 महीनों में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, यूपीपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा, नीट यूजी परीक्षा, यूजीसी नेट परीक्षा के लीक होने की खबरें सामने आ चुकी हैं.

UP Police Constable 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी, 2024 को हुई थी. यूपी पुलिस परीक्षा 2024 के तहत 60,244 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए करीब 50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. यूपी पुलिस पेपर लीक होने की वजह से इस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब अगस्त से पहले इस एग्जाम को दोबारा आयोजित करवाया जाएगा. इसके लिए UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.

यह भी पढ़ें- नीट परीक्षा केंद्र में इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री, नोट करें जरूरी जानकारी

UPPSC RO ARO Exam: यूपीपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा
11 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश में आरओ, एआरओ प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. इस भर्ती परीक्षा के तहत समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के 411 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इस परीक्षा के लिए 1,069,725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. यूपीपीएससी आरओ एआरओ पेपर लीक होने की वजह से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. यूपीपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा अब 22 दिसंबर 2024 को होगी.

NEET UG 2024: नीट यूजी परीक्षा
इस साल करीब 25 लाख स्टूडेंट्स ने 05 मई को नीट यूजी परीक्षा दी थी. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. नीट यूजी परीक्षा पास करके मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस, बीडीएस जैसे कोर्सेस में एडमिशन मिलता है. नीट यूजी पेपर लीक होने से एनटीए पर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं (NEET UG Paper Leak). बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स चाहते हैं कि नीट यूजी पेपर को दोबारा आयोजित करवाया जाए.

यह भी पढ़ें- यूपी, दिल्ली, बिहार.. कब तक बंद रहेंगे स्कूल? समर वेकेशन पर देखें अपडेट

UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून, 2024 को हुई थी. एनटीए ने देशभर के 317 शहरों में 1205 परीक्षा केंद्रों पर यूजीसी नेट परीक्षा को आयोजित करवाया था. इस साल 11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा दी थी. यूजीसी नेट पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया है. यूजीसी नेट परीक्षा के जरिए यूनिवर्सिटी व कालेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की पात्रता निर्धारित की जाती है. इस बार इसी परीक्षा के जरिए यूजीसी ने पीएचडी में दाखिला देने का फैसला भी लिया था.

Tags: NEET, Paper Leak, Ugc, UP Police Exam

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>