Bihar: सीतामढ़ी में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर कैफे में बैठा देख की फायरिंग; पुलिस तलाश में जुटी
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतामढ़ी जिले के महिंद्रावाडा में एक भाजपा नेता की बीती रात जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। घटना जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के मौना गांव की है। जहां बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मौना गांव निवासी भरत साह के करीब 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार साह के रूप में की गयी है।
बताया जाता है कि राजेश भाजपा युवा मोर्चा के कोआही मंडल का पूर्व में अध्यक्ष रह चुका है। फिलहाल वह अपने दरवाजे पर ही सीएसपी व कैफे का संचालन करता था। बुधवार की रात वह अपने दरवाजे पर ही कैफे में बैठा हुआ था, इसी बीच बाइक सवार तीन सशस्त्र अज्ञात अपराधकर्मी वहां पहुंचे तथा राजेश के उपर गोली चला दी।
गोली चलने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग दौर पड़े। लोगों को आते देख अपराधकर्मी बाइक पर सवार हो फरार हो गये। जख्मी राजेश को परिजनों ने आनन फानन में एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम उसने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों की मानें तो राजेश के परिवार का मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के सलेमापुर गांव निवासी राधामोहन राय से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है। करीब एक सप्ताह पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई थी। प्रभारी थानाध्यक्ष यादवेन्दु कुमार सिंह ने घटना के पीछे जमीनी विवाद होने की आशंका जताते हुये कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।