Published On: Thu, Jun 20th, 2024

Rohtas Accident: यूपी से नवादा आ रही बस खड़ी डंपर में घुसी, 12 से अधिक यात्री हुए घायल; दो की हालत नाजुक


Rohtas Accident: The bus coming from UP to Nawada collided with a parked dumper

यात्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी से नवादा आ रही बस अनियंत्रित होकर खड़े डंपर में घुस गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। जिसके बाद बस सवार घायल सभी लोगों को एनएचएआई कर्मी, पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है, जहां घायल सभी लोगों का इलाज चल रहा है।

बता दें कि बस यात्री बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं। घटना के बारे में बताया जाता है कि ये सभी लोग बस से लखनऊ में मजदूरी कर अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान बस ने सड़क किनारे खड़ी डंपर को टक्कर मार दी। इसके बाद हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं।

वहीं ज्यादातर लोगों को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं। सभी का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है एवं इलाज के बाद कई लोगों को छुट्टी दे दी गई है। यह लोग नवादा जिले के अकबरपुर देवरा गांव के निवासी हैं। वहीं घायलों का इलाज कर रहे सासाराम सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कल 12 से 15 लोग घायल अवस्था में अस्पताल आए हुए थे। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>