Published On: Thu, Jun 20th, 2024

पटना के बाद मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और दरभंगा में भी मेट्रो ट्रेन, नीतीश कैबिनेट से 22 प्रस्ताव मंजूर


ऐप पर पढ़ें

Bihar Cabinet Meeting Decision : बिहार में नीतीश कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया। गुरुवार को कैबिनेट  मीटिंग के दौरान कुल 22 प्रस्तावों की मंजूरी दी गई है। इसमें फैसला लिया गया कि मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल चलेगी। राज्य कैबिनेट ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कैबिनेट ने खेल विभाग में 98 समेत विभिन्न विभागों में 545 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही राज्य के सभी नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों में खेल क्लब का गठन किया जाएगा। पटना में बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर लोक निजी भागीदारी के द्वारा बहुमंजिली इमारतें बनेंगी।  2024-25 में फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल अनुदान देने के लिए 150 करोड़ स्वीकृत किया गया। कैबिनेट बैठक में कुल 22 प्रस्तावों की मंजूरी दी गई है।

बिहार विधानमंडल का सत्र 22 से 26 जुलाई तक

कैबिनेट की बैठक में बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र को लेकर सहमति बन गई है। इस बार बिहार विधानमंडल का सत्र 22 से 26 जुलाई तक चलने की बात कही गई है। इस बार के मॉनसून सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। वहीं कैबिनेट की बैठक में राज्य के सभी नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में खेल क्लब के गठन को मंजूरी मिल गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>