Bihar News : भाई ने नाबालिग बेटे से भाई की करवाई हत्या; पिता गिरफ्तार, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुंगेर में नाबालिग भतीजे ने अपने चाह्चा को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव की है। मृतक की पहचान मोहम्मद वलीउल्लाह के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि भूमि विवाद को लेकर नाबालिग भतीजा ने अपने चाचा मोहम्मद वलीउल्लाह को सीने में गोली मार दी। परिवार वाले इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शादीशुदा नहीं था। वह कारपेंटर का काम करता था। वह आठ भाइयों में सबसे छोटा था। गोली मारने के बाद भतीजा घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के बड़े भाई रहमत उल्लाह उर्फ लालू को हिरासत में लिया।
मकान और जमीन नहीं लिखने मारी गोली
घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ राजेश कुमार, कोतवाली थाना, मुफस्सिल थाना और पूरबसराय थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची। परिवार वालों ने बताया कि बकरीद को लेकर घर में परिवार के सदस्य पहुंचे थे। सुबह के समय भाई रहमतुल्ला उर्फ लालू ने जमीन और घर अपने नाम करने को लेकर मां के साथ मारपीट कर रहा था। इस मारपीट में उसकी मां का दायां हाथ टूट गया। मां का कहना था कि मकान और जमीन सभी बेटे और बेटी में बाटेंगे, लेकिन रहमतुल्ला उर्फ लालू इस बात के लिए तैयार नहीं था। मारपीट की सूचना मिलते ही वलीउल्लाह सुजावलपुर अपने पैतृक घर पहुंचा और मारपीट में जख्मी मां का हाल पूछने लगा। मां की हालत के बारे में बड़े भाई से जानकारी ली। इसी बीच भाई से कहासुनी हुई और रहमतुला उर्फ लालू ने छोटे भाई मोहम्मद वलीउल्लाह का हाथ पकड़ लिया और अपने नाबालिग पुत्र को कट्टा से गोली मारने को कहा। नाबालिग ने चाचा मोहम्मद वलीउल्लाह को सीने में गोली मार दी। आननफानन में घर के सभी लोग उसे अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गई।