Former Haryana Cm Campaign Advisor Tarun Bhandari Appeared At Baluganj Police Station – Amar Ujala Hindi News Live
पुलिस थाना बालूगंज
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग होने के बाद कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायकों को चंडीगढ़ और उत्तराखंड के होटलों में ठहराने के मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी बालूगंज थाने में पेश हुए।
मामले को लेकर उन्होंने एक दिन पहले ही प्रदेश उच्च न्यायालय में अंतरिम जमानत ली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब पौने घंटे तक उनसे मामले का लेकर पूछताछ की गई है। हालांकि मामले से जुड़े अन्य कोई भी पुलिस पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। जांच में सामने आया है कि चंडीगढ़ में विधायकों के होटलों में ठहरने के खर्च की अदायगी एक फार्मा कंपनी ने की थी और इसकी अदायगी में तरुण भंडारी की भूमिका को लेकर पुलिस जांच कर रही है। गौरतलब है कि शिमला पुलिस सात लोगों को तलब किया था।