Published On: Wed, Jun 19th, 2024

Bridge Collapse: जहानाबाद सांसद बोले- नीतीश सरकार में जब तक गलत लोग बैठे हैं, तब तक पुल बनकर गिरता रहेगा


Araria bridge collapses: Jehanabad MP Surendra Prasad targets Bihar govt, corruption in Nitish govt

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के जहानाबाद के नव निर्वाचित सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अररिया में धराशाई हुए नवनिर्मित पुल के लिए पूर्ण रूप से बिहार की नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार में गलत लोग बैठे रहेंगे, तब तक पुल गिरता रहेगा और बनता रहेगा। आज हालात यह है कि टेंडर मैनेज के नाम पर लूट हो रही है। कई पदाधिकारी टेंडर लूट में शामिल हो रहे हैं। अब जब टेंडर में लूट होगी तो सही ढंग से पुल का निर्माण या अन्य विकास कार्य नहीं हो सकेगा।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बिहार की सरकार लूट-खसोट की सरकार बनी हुई है। इस सरकार में जब तक गलत विचार वाले लोग और अधिकारी रहेंगे। तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है। वहीं, उन्होंने पटना से गया पहुंचे गंगाजल प्रोजेक्ट पर भी सवालिया निशान खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि गंगाजल जो पटना से राजगीर होकर गया पहुंचाया गया है। आज उसकी हालत क्या है? इसके टेंडर की भी जांच होनी चाहिए। इस प्रोजेक्ट में शामिल लोगों को राज्यसभा का सांसद बना दिया जा रहा है। आज गया में गंगाजल की स्थिति बहुत खराब है। दरअसल, नवनिर्वाचित सांसद डीएम आवास के पास एक निजी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान राजद के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>