Published On: Tue, May 27th, 2025

दो भाइयों की लड़ाई में चली गोली, महिला की मौत: भाई के श्राद्ध में गांव आई थी बुजुर्ग, शौच के लिए घर से बाहर निकली थी – Nalanda News


नालंदा में मंगलवार की शाम दो भाइयों की लड़ाई में फायरिंग हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। मृतका पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव निवासी दुलारचंद राम की (60) वर्षीया पत्नी सरोजा देवी है।

.

सरोजा अपने भाई के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए अपने मायके तिरुखिया गांव आई थी। मंगलवार की शाम वह घर के बाहर शौच के लिए निकली थी। इसी बीच विनोद महतो और मदन महतो में संपत्ति बंटवारे को लेकर झगड़ा हो रहा था। इसी बीच गोली चली जो बुजुर्ग महिला के सीने के आरपार हो गई।

गोली की आवाज सुन घर वाले मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ सरोजा देवी को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हालांकि रास्ते में ही सरोजा देवी की मौत हो गई। इसके बाद एंबुलेंस को वापस अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के तिरुखिया गांव की है।

अनुमंडल अस्पताल में परिजन की लगी भीड़।

अनुमंडल अस्पताल में परिजन की लगी भीड़।

बयान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी

हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि दो भाइयों के बीच झगड़ा हो रहा था। हालांकि गोली किस पक्ष ने चलाई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतका के परिजन का फर्द बयान लेने का भी प्रयास किया जा रहा है। जिसके आधार पर कार्रवाई होगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>