Lack of basic facilities in many colonies of Manchwa | मांचवा की कई कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी: स्थानीय निवासियों ने मंत्री राठौड़ को सौंपा ज्ञापन, बिजली-पानी समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन – Jaipur News

लक्ष्मी नगर विकास समिति के अध्यक्ष आनंद सिंह राठौड़ ने कई कॉलोनियों की समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं।
मांचवा क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर स्थानीय निवासियों ने मंगलवार को केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से उनके निजी आवास पर मुलाकात की। लक्ष्मी नगर विकास समिति के अध्यक्ष आनंद सिंह राठौड़ ने कई कॉलोनियों की
.
इन कॉलोनियों में लक्ष्मी नगर, रायल सिटी विस्तार, दिव्या एनक्लेव, हनुमान नगर, शाकम्बरी विहार और शुभम विहार शामिल हैं। सभी कॉलोनियां पानी, बिजली, सड़क और पार्क जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। गर्मी के मौसम में बिजली की समस्या विशेष रूप से गंभीर है। दिन में कई बार बिजली की आपूर्ति बाधित होती है। लो-वोल्टेज के कारण विद्युत उपकरण खराब हो जाते हैं।

शशिकांत शर्मा, मुकेश सिंह बिदावत, हनुमान शेरावत, देवेंद्र शर्मा, महावीर शर्मा, मदन सिंह और महेंद्र चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मंत्री राठौड़ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कालवाड़ के सहायक अभियंता को बिजली संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
ज्ञापन देने के दौरान शशिकांत शर्मा, मुकेश सिंह बिदावत, हनुमान शेरावत, देवेंद्र शर्मा, महावीर शर्मा, मदन सिंह और महेंद्र चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।