करनाल में तीन गाडियों के शीशे तोड़े: कैंटर, कार और पिकअप को बनाया निशाना, ड्राइवर बोले-इससे पहले तीन बार की वारदात – Gharaunda News

करनाल में कैंटर, कार और पिकअप के तोड़े गए शीशे और जानकारी देते हुए पिकअप ड्राइवर असोक कुमार।
करनाल के गांव मदनपुर में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार देर रात तीन अलग-अलग वाहनों के शीशे तोड़ दिए। इनमें एक कैंटर, एक कार और एक पिकअप गाड़ी शामिल है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
वाहन चालकों का कहना है कि न किसी से रंजिश है और न ही कोई झगड़ा, बावजूद इसके बार-बार गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पीड़ितों ने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पहले भी टूट चुके हैं शीशे, दोहराई गई वारदात
पीड़ित संदीप कुमार ने बताया कि रात एक बजे के बाद उसने अपनी गाड़ी बाहर खड़ी की थी। सुबह देखा तो उसके कैंटर के शीशे टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी तीन बार किसी ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़े हैं। यह पहली बार नहीं हुआ, लेकिन आज तक कोई आरोपी पकड़ में नहीं आया। उन्होंने कहा कि इलाके में इस तरह की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनती जा रही हैं।

मामले की जानकारी देते हुए कैंटर ड्राइवर संदीप कुमार।
सामने कोई आता नहीं, CCTV भी नहीं
घटना में जिस पिकअप के शीशे तोड़े गए, वह अशोक कुमार की है। अशोक कुमार ने बताया कि यह सबसे बड़ी परेशानी है कि कोई सामने नहीं आता और न ही कोई कुछ बताता है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर ये हरकत कौन कर रहा है।
आसपास के क्षेत्र में एक भी CCTV कैमरा नहीं है, जिससे बदमाशों की पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती, तब तक ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी।

घटनास्थल पर इकट्ठा लोग।
वाहन चालकों को हो रहा आर्थिक नुकसान
पीड़ित चालकों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। रोजी-रोटी के लिए यही वाहन चलाते हैं, लेकिन बदमाश बार-बार गाड़ियों को नुकसान पहुंचाकर उन्हें मानसिक तनाव दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि न तो किसी से कोई पुरानी दुश्मनी है और न ही किसी के साथ कोई विवाद है, इसके बावजूद उन्हें बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल-112 मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।