सड़कों पर बिछी ‘आग की चादर’, दोपहर में सुनसान हो गया शहर, पानी का छिड़काव भी न दे सका राहत!

Last Updated:
Jalore Heat Wave: सांचौर में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो गया है. तेज धूप और तपती सड़कों के कारण लोग घरों में कैद हैं. नगर पालिका द्वारा शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे लोगों को राहत …और पढ़ें

Heat Wave News:
हाइलाइट्स
- सांचौर में भीषण गर्मी से हाल बेहाल हैं.
- नगर पालिका ने सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू किया.
- दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा, लोग घरों में रहने को मजबूर.
जालोर. जालोर जिले के सांचौर में इन दिनों भीषण गर्मी से हाल बेहाल हैं. सूरज जैसे आसमान से आग बरसा रहा है और सड़कों पर चलना किसी चुनौती से कम नहीं रह गया है. दोपहर के वक्त सड़कें तंदूर जैसी तप रही हैं, जैसे धरती आग उगल रही हो.
गर्मी का असर इतना ज्यादा है कि शहर की सड़कें खाली नजर आने लगी हैं. दोपहर के वक्त बाजारों में सन्नाटा छा जाता है और लोग ज़रूरत न हो तो घरों से बाहर नहीं निकलते. सड़कें लगभग सूनी पड़ी रहती हैं और राहगीर इक्का-दुक्का ही नजर आते हैं.
नगर पालिका ने शुरू किया पानी का छिड़काव
गर्मी से राहत देने के लिए नगर पालिका ने मोर्चा संभाल लिया है. शहर की मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. विवेकानंद सर्किल, चार रास्ता, बस स्टेशन, हाडेचा रोड जैसे व्यस्त इलाकों में नगर पालिका की टीमें टैंकर लेकर पहुंच रही हैं और जगह-जगह पानी डाला जा रहा है. इससे सड़क की तपन कुछ कम हो रही है और लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है.
स्थानीय लोग बोले, दोपहर में बाहर निकलना सजा जैसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर के वक्त बाहर निकलना सजा जैसा हो गया है. तेज धूप, गर्म लू और तपती सड़कें लोगों को बीमार कर सकती हैं. इसी कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं.
नगर पालिका और मेडिकल टीमें अलर्ट पर
नगर पालिका के अधिकारी भी मानते हैं कि यह असाधारण गर्मी है. हरसंभव कोशिश की जा रही है कि लोगों को कुछ राहत दी जा सके. पानी के छिड़काव के साथ-साथ मेडिकल टीमों को भी अलर्ट रखा गया है, ताकि गर्मी से जुड़ी किसी भी इमरजेंसी में तुरंत मदद मिल सके.